टीवी कपल सनाया ईरानी और उनके पति मोहित सहगल पहली बार स्विट्जरलैंड गए हैं. दोनों अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हॉलिडे की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
उनकी तस्वीरों को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
एक तस्वीर के कैप्शन में मोहित ने लिखा- क्या हम हमेशा यहां नहीं रह सकते.
मोहित और सनाया की मुलाकात सीरियल 'मिले जब हम तुम' के सेट पर हुई थी. वहीं दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था.
लंबे कोर्टशिप के बाद उन्होंने साल 2016 में शादी की.
सनाया टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं. वो 'मिले जब हम तुम', 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'छनछन' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.
मोहित ने 'मिले जब हम तुम', 'मुझे कुछ कहती है खामोशियां', 'सरोजनी', 'कबूल है' जैसे सीरियलों में काम किया है.
सनाया ने 'झलक दिखला जा 8' में भी हिस्सा लिया था.