एक इंटरव्यू में सलमान और उनकी मां ने बताया था, "साल 2011 में अर्पिता के कहने पर हम अपने घर गणपति बप्पा को लेकर आए थे. अर्पिता इस त्योहार को लेकर काफी उत्साहित थीं और उन्होंने इस त्योहार से जुड़ीं सभी जिम्मेदारियां उठाने का फैसला किया था. अपने वादे के मुताबिक अर्पिता हर साल अकेले ही इस पर्व से जुड़ी सभी तैयारियां खुद ही करती हैं."
(फोटो- अर्पिता खान और बाएं तरफ सलमा खान)