scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कपिल पर सलमान ने लगाया नेपोटिज्म का आरोप, बोले- मेरे पैसे उड़ा रहे!

कपिल पर सलमान ने लगाया नेपोटिज्म का आरोप, बोले- मेरे पैसे उड़ा रहे!
  • 1/8
कप‍िल शर्मा शो में शन‍िवार की शाम फिल्म भारत के लीड स्टार सलमान खान और कटरीना कैफ शो में पहुंचे. शो में सलमान खान की एंट्री इसल‍िए भी खास रही क्योंकि सलमान खान द कप‍िल शर्मा शो के प्रोड्यूसर हैं.
कपिल पर सलमान ने लगाया नेपोटिज्म का आरोप, बोले- मेरे पैसे उड़ा रहे!
  • 2/8
सलमान की जैसे ही शो में एंट्री हुई कप‍िल ने हंसते हुए कहा, भाई आपने दुकान खोलकर दी थी, ठीक-ठाक तो चल रही है. सलमान ने कहा, हम आपके शुक्रगुजार हैं कि आपने सब संभाला हुआ है. लेकिन इसी के साथ सलमान ने कप‍िल शर्मा पर नेपोट‍िज्म का आरोप भी लगा द‍िया.
कपिल पर सलमान ने लगाया नेपोटिज्म का आरोप, बोले- मेरे पैसे उड़ा रहे!
  • 3/8
दरअसल, कप‍िल के शो में जैसे ही चंदू की एंट्री हुई. कप‍िल ने अपने सवाल शुरू कर द‍िए. चंदू ने सलमान खान से इस बात की श‍िकायत लगाई क‍ि कप‍िल की वैन‍िटी वैन में फ्रूट्स रखे जाते हैं और मुझे कुछ नहीं द‍िया जाता. सलमान खान ने हंसते हुए कहा- ''अच्छा तुम्हें वैन‍िटी वैन भी मिली हुई है. करो सब मेरे पैसों की बर्बादी.''
Advertisement
कपिल पर सलमान ने लगाया नेपोटिज्म का आरोप, बोले- मेरे पैसे उड़ा रहे!
  • 4/8
कप‍िल शर्मा ने कहा- ''सलमान भाई ये चंदू मेरे बचपन का दोस्त है इस वजह से शो में रखा है. ये सुनते हुए सलमान खान ने कहा, अच्छा तो मेरे ही शो में नेपोट‍िज्म फैला रखा है. मेरे ही नाम पर सब हो रहा है. ये सुनते हुए कप‍िल शर्मा और चंदू की बोलती बंद हो गई. चंदू की अदाकारी से इम्प्रेस सलमान ने आख‍िर में कहा, आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.

कपिल पर सलमान ने लगाया नेपोटिज्म का आरोप, बोले- मेरे पैसे उड़ा रहे!
  • 5/8
सलमान खान ने चंदन प्रभाकर को शो का नया नाम द‍िया- नजर बट्टू. सलमान ने कहा पहले शो को नजर लग गई थी इसल‍िए हमने तुम्हें रखा है अब शो को कोई नजर नहीं लगेगी. सलमान खान की इस हाज‍िरजवाबी से चंदू का किरदार न‍िभाने वाले चंदन और कप‍िल शर्मा हंसी नहीं रोक सके.
कपिल पर सलमान ने लगाया नेपोटिज्म का आरोप, बोले- मेरे पैसे उड़ा रहे!
  • 6/8
सलमान खान के साथ शो में कटरीना कैफ भी नजर आईं. शो में जब कटरीना से कप‍िल ने पूछा कि आप ये बताइए क‍ि सलमान की शादी कब होगी. इसका जवाब देते हुए कटरीना कैफ ने कहा, ये जवाब दो लोगों के पास है, एक तो भगवान और दूसरा सलमान.
कपिल पर सलमान ने लगाया नेपोटिज्म का आरोप, बोले- मेरे पैसे उड़ा रहे!
  • 7/8
बता दें सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत 5 जून को र‍िलीज हो रही है. फिल्म में उनके साथ सुनील ग्रोवर नजर आने वाले हैं. पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि कप‍िल के शो में सुनील ग्रोवर आएंगे लेकिन कप‍िल से चल रही दुश्मनी की वजह से सुनील शो में भारत का प्रमोशन करने नहीं पहुंचे.
कपिल पर सलमान ने लगाया नेपोटिज्म का आरोप, बोले- मेरे पैसे उड़ा रहे!
  • 8/8
PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement