राज कपूर उन फिल्मकारों में से है जो न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री को आगे लेकर गए बल्कि अपनी फिल्मों से समाज को आइना दिखाने का भी काम किया. आज राज कपूर की पुण्यतिथि है. उनका जन्म 14 दिसंबर को पेशावर (पाकिस्तान) में हुआ था. उनका निधन 2 जून, 1988 को हुआ था. राज ने पहली फिल्म का डायरेक्शन 22 साल की उम्र में किया था. राज कपूर से जुड़े कई किस्से ऐसे हैं जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे हैं.
राज कपूर को मुर्गियां पालने का बड़ा शौक था. उन्होंने घर पर कई मुर्गियां पाल रखी थी. उन्होंने सभी मुर्गियों का नाम भी रखा था और वे उन्हें उनके नाम से पुकारते थे.
राज कपूर और नरगिस की लव स्टोरी काफी फेमस रही है. शादीशुदा होने के बाद भी राज, नरगिस के प्यार में पड़ गए थे. नरगिस ने राज कपूर की फिल्म आग और अवारा फिल्म में काम किया. इसके बाद राज ने नरगिस से कह दिया था कि वे किसी और के साथ काम नहीं करेंगी.
काफी समय तक लंबे रिलेशन में रहने के बाद नरगिस और राज कपूर ने अपनी राहें अलग कर ली. इस दौरान राज को लगता था कि एक दिन नरगिस उनके पास आएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली और इस बात से दुखी होकर राज कपूर बॉथरूम में घंटों रोते रहते थे.
राज कपूर ने बॉलीवुड को न सिर्फ एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी बल्कि एक्ट्रेस को बोल्ड अवतार में पहली बार परदे पर उतारने वाले वही थे. राम तेरी गंगा मैली में एक्ट्रेस मंदाकिनी ने झरने के पास बोल्ड सीन दिए थे. सत्यम शिवम सुंदरम में भी जीनत अमान ने बोल्ड सीन शूट किया था.
राज ने छोटे बेटे को राजीव कपूर को राम तेरी गंगा मैली से लॉन्च किया था. फिल्म हिट साबित हुई और मंदाकिनी रातोंरात स्टार बन गई लेकिन राजीव कपूर को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली.
राजीव चाहते थे कि पिता उनके लिए और फिल्में बनाएं लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ
नहीं किया. इसके बाद राजीव ने कई फिल्में की लेकिन वे दर्शकों को रिझाने
में कामयाब नहीं हो सके.