करीना कपूर और सैफअली खान के बेटे तैमूर कहीं भी जाएं, वे खबरों में आ ही जाते हैं. हाल ही में एक बार फिर उन्हें पब्लिकली देखा गया. उनकी ये तस्वीरें वायरल हो गईं.
तैमूर दाई के साथ रविवार की सुबह किंडरगार्टन स्कूल के बाहर देखे गए. वे मुस्कुराते नजर आए. उन्हें कैमरापर्सन्स ने तब कैमरे में कैद किया, जब दाई वापस घर लौटने के लिए कार का दरवाजा खोल रही थीं.
तैमूर के हाथ में सिपर भी नजर आया. 13 महीने के हो चुके तैमूर अब स्कूल की राह पकड़ रहे हैं.
बता दें कि तैमूर सेलेब्रिटी किड्स में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं.
पिछले दिनों सैफ और करीना ने तैमूर का पहला जन्मदिन अपने पैतृक गांव पटौदी में धूमधाम से मनाया था.
तैमूर के लिए सैफ और करीना ने घर में एक प्ले जोन बनाया है. तैमूर अब घर से बाहर भी किंडरगार्टन स्कूल में फनी गेम्स आदि का लुत्फ ले सकेंगे.