scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दास देव में क्या इन 3 महिला नेताओं से प्रेरित है रिचा का लुक?

दास देव में क्या इन 3 महिला नेताओं से प्रेरित है रिचा का लुक?
  • 1/7
गैंग्स ऑफ वासेपुर और फुकरे सीरीज में अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाने के बाद रिचा चड्ढा फिर से एक डिफरेंट रोल के साथ फिल्म 'दासदेव' में नजर आने वाली हैं. सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'दासदेव' देवदास का मॉर्डन वर्जन है. सुधीर की कहानी में राजनीति का प्रयोग देखने को मिलेगा. फिल्म में रिचा के पोजिट राहुल भट्ट हैं. इस फिल्म में अदिति राव हैदरी, विनीत कुमार और सौरभ शुक्ला भी अहम किरदार में हैं. मूवी का सब्जेक्ट टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. सबसे मजेदार बात ये है कि मूवी में रिचा का लुक देश की तीन पावरफुल महिला नेताओं से प्रेरित बताया जा रहा है. आइए जानते हैं रिचा का लुक किन महिला नेताओं से प्रेरित है.
दास देव में क्या इन 3 महिला नेताओं से प्रेरित है रिचा का लुक?
  • 2/7
बताया जा रहा है कि फिल्म में रिचा का लुक जिन महिला नेताओं से प्रेरित है वो सोनिया गांधी, पूनम महाजन और डिंपल यादव. दरअसल, फिल्म दासदेव के पोस्टर में रिचा का बॉडी पोस्चर और कंप्लीट लुक में तीनों महिला नेताओं की झलक दिखाता है. यहां यह साफ़ कर दें कि फिल्म की कहानी से महिला नेताओं का कोई वास्ता नहीं है. रिचा ने अपने लुक और कैरेक्टर में ढलने के लिए काफी मेहनत की है. यूपी की राजनीति, नेताओं की बॉडी लैंग्वेज और क्षेत्रीय बोली को सीखने के लिए उन्होंने काफी रिसर्च की थी. इस सिलसिले में उन्होंने कई महिला विधायकों और सांसदों से मुलाकात की थी.
दास देव में क्या इन 3 महिला नेताओं से प्रेरित है रिचा का लुक?
  • 3/7
दासदेव में रिचा पारो के रोल में दिखेंगी, जो कि देवदास की प्रेमिका होने के साथ उसकी प्रतियोगी भी हैं. उनका रोल फिल्म में काफी मजबूत है. वे देव को राजनीति के खेल में बराबर की टक्कर देंगी.

Advertisement
दास देव में क्या इन 3 महिला नेताओं से प्रेरित है रिचा का लुक?
  • 4/7
दासदेव में रिचा का रोल और लुक देखकर एक बात तो साफ है कि मूवी में एक्ट्रेस दमदार रोल में नजर आने वाली हैं. ये रोमांटिक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
दास देव में क्या इन 3 महिला नेताओं से प्रेरित है रिचा का लुक?
  • 5/7
आज भी लोग गैंग्स ऑप वासेपुर और फुकरे सीरीज में रिचा के कैरेक्टर को याद करते हैं. दास देव की पारो के रूप में उनका काम मील का पत्थर साबित हो सकता है.
दास देव में क्या इन 3 महिला नेताओं से प्रेरित है रिचा का लुक?
  • 6/7

2008 में फिल्म 'ओए लकी लकी ओए' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली रिचा ने 10 साल में कई तरह के रोल्स कर खुद को वर्सेलाइट एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया है.
दास देव में क्या इन 3 महिला नेताओं से प्रेरित है रिचा का लुक?
  • 7/7
'ओए लकी लकी ओए' में डॉली के किरदार से लेकर 'वासेपुर' की नगमा खातून और 'फुकरे' की भोली पंजाबन के रोल को रिचा ने अपनी दमदार एक्टिंग से जीवंत किया है. अब दासदेव में यह देखना मजेदार होगा कि पारो दर्शकों के दिलों पर कितना छाप छोड़ पाएगी.
Advertisement
Advertisement