बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं रश्मि देसाई ने हाल ही में एक इवेंट में शिरकत की. यहां उन्होंने रैंप पर जलवा बिखेरा. उन्होंने रोहित वर्मा के डिजाइन कॉस्ट्यूम पहने.
व्हाइट एंड ऑरेंज कलर का लहंगा, हाई बन, माथे पर लाल बिंदी और हाथ में
चूड़ियां पहन रश्मि देसाई बेहद खूबसूरत दिखीं. रैंप वॉक के दौरान वो काफी
कॉन्फिडेंट नजर आईं.
वहीं ट्रेडिशनल गेटअप में विशाल आदित्य सिंह भी
काफी हैंडसम लगे. शेरवानी के साथ उन्होंने लहंगा और दुप्ट्टा कैरी किया.
माथे पर लाल टीका उनके लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहा था.
इस इवेंट
में उर्वशी रौतेला भी नजर आईं. उन्होंने भी लहंगा पहना हुआ था. हैवी
ज्वैलरी और मिनिमल मेकअप में उर्वशी बेहद खूबसूरत दिखीं.
कॉस्ट्यूम
डिजाइनर रोहित वर्मा ने इस इवेंट में व्हाइट और रेड कलर का लहंगा पहना था.
अपनी ड्रेस को उन्होंने प्रिंटेड जैकेट से कंप्लीट किया.
इवेंट में रश्मि देसाई और विशाल आदित्य सिंह के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. दोनों साथ में काफी खुश नजर आए.
बता
दें कि बिग बॉस के घर में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी. बिग बॉस से
बाहर निकलने के बाद भी उनकी दोस्ती बनी हुई है. दोनों को अक्सर साथ में
मस्ती करते हुए देखा जाता है.
फोटोज- योगेन शाह/ इंस्टाग्राम