आलिया भट्ट के बाद रणबीर कपूर लातुर के मराठवाड़ा में श्रमदान के लिए पहुंचे . श्रमदान सेलेब्स द्वारा शुरू की गई एक सामाजिक पहल है. जो कि आमिर खान के पानी फाउंडेशन के तहत चलाई जा रही है. आमिर खान के साथ रणबीर कपूर ने इस मुहिम में हिस्सा लिया.
रणबीर कपूर तपती धूप में हाथ में कुदाल लिए आमिर के साथ खुदाई करते नजर आए.
रणबीर की आने वाली फिल्में संजू और शमशेरा का लुक इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो गया है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार को नए रंग में देखना फैंस के लिए नई प्रेरणा है.
पानी फाउंडेशन ने रणबीर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.
बता दें, रणबीर के साथ आलिया को मराठी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स ने भी ज्वॉइन किया. इनमें साई तम्हांकर, जितेंद्र जोशी, ज्योति सुभाष, गिरिष कुलकर्णी, अमय वाघ, अम्रुता सुभाष शामिल हैं.
बता दें आमिर खान की इस मुहिम में आलिया भट्ट पिछले दिनों नजर आईं थी. सोशल मीडिया पर उनकी इस पहल की काफी तारीफ हुई थी.
पानी फाउंडेशन के साथ काम करती आलिया भट्ट.