देशभर में राखी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. हमारे टीवी सेलेब्स ने भी इस खास मौके पर भाई-बहन के अटूट रिश्ते का संदेश देते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं.
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने एक्टर मृणाल जैन संग रक्षाबंधन मनाया है. पिछले साल वह ऐसा नहीं कर पाईं थीं क्योंकि तब वह इंडोनेशिया में थी. मृणाल ने इंस्टाग्राम पर रश्मि संग तस्वीर पोस्ट करते हुए उनके लिए एक खास मैसेज भी लिखा है.
साथ निभाना साथिया के एक्टर विशाल सिंह ने अपनी बड़ी बहन के साथ करीब 10 साल बाद राखी का त्योहार मनाया है. उन्होंने अपनी बहन को दुनिया की बेस्ट बहन बताया है.
एक्टर जय भानुशाली ने एक्ट्रेस चार्ली चौहान के साथ ये तस्वीरें पोस्ट की हैं. उन्होंने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- मैंने जरूर कुछ अच्छे कर्म किए होंगे जो मुझे भगवान ने इतनी प्यारी बहन से मिलाया है.'
दिव्यांका त्रिपाठी सीरियल बनूं मैं तेरी दुल्हन में उनके को-स्टार रहे श्याम शर्मा को राखी बांधती आई हैं. इस साल भी दिव्यांका ने उन्हें राखी बांधी है और ये तस्वीर पोस्ट की है. बता दें वह करीब 10 साल से एक्टर श्याम को राखी बांध रही हैं.
एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने अपने भाईयों संग तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा है- 'ये है मेरे भाइयों की आर्मी, मैं आपको बेहद प्यार करती हूं. आपका बहुत शुक्रिया.'
एक्टर एली गोनी को भारती सिंह ने राखी के साथ एक खूबसूरत गिफ्ट हैंपर भेजा है. एली ने इसकी तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट की है.