scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

किसिंग सीन करते वक्त आधी बोतल शराब पी गईं राखी सावंत

किसिंग सीन करते वक्त आधी बोतल शराब पी गईं राखी सावंत
  • 1/5
हाल ही में ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्हें ऑन-स्क्रीन किस करने में दिक्कत आ रही थी. राखी अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें वो मेन लीड में हैं. शूटिंग के समय का अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि किस सीन करते वक्त मैं असहज हो गई थी और मुझे मीका सिंह की याद आ गई थी.
किसिंग सीन करते वक्त आधी बोतल शराब पी गईं राखी सावंत
  • 2/5
राखी को किसिंग सीन करते समय बहुत से रीटेक्स लेने पड़े थे. उन्होंने TellyChakkar से बात करेत हुए कहा- बार-बार सीन करते वक्त मैं मीका को याद कर रही थी. वो घटना मेरे दिमाग में हमेशा आ रही थी. मैं डर गई थी. ऐसा लग रहा था कोई मुझे मजबूर कर रहा है... मेरा फायदा उठा रहा है. मुझे ऐसा लग ही नहीं रहा था कि मैं कैमरा के सामने एक्टिंग कर रही थी. मुझे लग रहा था वो सब मेरे साथ फिर से हो रहा था.
किसिंग सीन करते वक्त आधी बोतल शराब पी गईं राखी सावंत
  • 3/5
अपने पहले किसिंग सीन के बारे में बात करते हुए राखी ने कहा- इस सीन की शूटिंग करते वक्त मैं टेंशन में थी. मैंने ये पहले नहीं किया था. मैं असहज थी. मुझे ब्लैक लेबल की आधी बोतल पीनी पड़ी थी.
Advertisement
किसिंग सीन करते वक्त आधी बोतल शराब पी गईं राखी सावंत
  • 4/5
फिल्म में ड्रग एडिक्ट का किरदार निभा रहीं राखी ने कहा कि उन्हें पता ही नहीं था कि फिल्म में किसिंग सीन भी है.यह कैरेक्टर की डिमांड थी. जब मैंने यह सीन करने से मना कर दिया तो उन्होंने कहा कि हम आपको सीखा देंगे.
किसिंग सीन करते वक्त आधी बोतल शराब पी गईं राखी सावंत
  • 5/5
आपको बता दें कि 2007 में मीका ने अपने जन्मदिन पर राखी के साथ जबरदस्ती लिपलॅाक कर डाला. उनका ये किस उन्हें इतना भारी पड़ा कि बात पुलिस तक पहुंच गई थी.



Pictures: Instagram/rakhisawant2511
Advertisement
Advertisement