बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा एक बार फिर हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. इस बार चारु और राजीव स्विटजरलैंड में एक दूजे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
राजीव सेन और चारु असोपा स्टिटजरलैंड से लगातार अपनी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. तस्वीरों में दोनों की बॉन्डिंग जबरदस्त है. राजीव और चारु को एक साथ देखना उनके फैन्स के लिए भी काफी एक्साइटिंग है.
स्विटजरलैंड की खूबसूरत लोकेशन के बीच राजीव और चारु का रोमांस और बॉन्डिंग देखते ही बनती हैं. दोनों फैन्स को कपल्स गोल्स देत रहे हैं.
राजीव सेन ने अपने हनीमून की रोमांटिक तस्वीरों को रोमांटिक कैप्शन के साथ शेयर किया है. राजीव सेन ने लिखा, 'Romancing the Swiss mountains 🏔 with a passionate kiss 💋 #honeymoon #paradise #ilovemywife #myworld #zermatt'
राजीव और चारु दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फैंस के लिए उनकी फोटोज किसी तोहफे से कम नहीं है. इस फोटो में दोनों स्विटजरलैंड की खूबसूरत वादियों के बीच एक दूसरे को लिप किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि राजीव सेन और चारु असोपा ने 16 जून क गोवा में डेस्टिनेशन
वेडिंग की थी. कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
शादी में करीबी दोस्त और घरवाले शामिल हुए थे. शादी के बाद दोनों ने
दार्जिलिंग और थाइलैंड में क्वालिटी टाइम बिताया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद चारु अपने कमबैक प्रोजेक्ट में पति राजीव सेन संग नजर आ सकती हैं. Ullu एप ने न्यूलीवेड कपल को अपकमिंग वेब सीरीज के लिए अप्रोच किया है. बतौर एक्टर ये दोनों का डिजिटल डेब्यू होगा.
चारु असोपा ने वेब सीरीज पर चल रही बातचीत को कंफर्म किया है. इंडिया फॉरम को दिए एक इंटरव्यू में चारु ने कहा- हां, हम दोनों को वेब सीरीज ऑफर की गई है. लेकिन अभी कुछ तय नहीं है. राजीव वेब सीरीज करना चाहते हैं, लेकिन मैं अभी भी इस पर विचार कर रही हूं.
(PHOTO: Rajeev Sen And Charu Asopa Instagram)