scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नागिन-3 में नागराज बने रजत टोकस, मेकओवर देख फैंस के उड़े होश

नागिन-3 में नागराज बने रजत टोकस, मेकओवर देख फैंस के उड़े होश
  • 1/6
नागिन-3 की स्टारकास्ट को लेकर बने सस्पेंस से धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है. दो लीड नागिनों के बाद अब नागराज के रोल में कौन दिखेगा इसका भी खुलासा हो गया है. नागिन के पुराने सीजन में नेवला बनकर आए रजत टोकस इस बार नागराज के रोल में दिखेंगे. उनका नागराज लुक सामने आया है. एक्टर के लुक में बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है.

नागिन-3 में नागराज बने रजत टोकस, मेकओवर देख फैंस के उड़े होश
  • 2/6

तस्वीरों में वे ब्लैक एंड गोल्डन कलर के गाउन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सिल्वर कलर का नेकलेस पहलना है. फ्रेंच कट बीयर्ड में वे काफी स्मार्ट लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर रजत टोकस का लुक वायरल हो रहा है. फैंस उनके लुक के दीवाने हो रहे हैं.



नागिन-3 में नागराज बने रजत टोकस, मेकओवर देख फैंस के उड़े होश
  • 3/6

रजत इस बार शर्टलेस अंदाज में नजर आएंगे. उन्होंने अपने लुक और अंदाज में काफी बदलाव किया है. रजत टोकस ने अपनी फिजीक में भी काफी बदलाव किया है. रोल में परफेक्शन के लिए उन्होंने वजन भी बढ़ाया है.
Advertisement
नागिन-3 में नागराज बने रजत टोकस, मेकओवर देख फैंस के उड़े होश
  • 4/6
नागिन के लीड रोल के लिए करिश्मा तन्ना को चुना गया है.  वहीं अनीता हसनंदानी दूसरी नागिन के रोल में दिखेंगी. दोनों केे लुक को काफी सराहा जा रहा है.
नागिन-3 में नागराज बने रजत टोकस, मेकओवर देख फैंस के उड़े होश
  • 5/6
ये फोटो प्रोमो शूट के दौरान की है. इसमें करिश्मा का नागिन लुक शानदार नजर आ रहा है. डस्की मेकअप और स्मोकी आई मेकअप के साथ ट्राइबल ज्वैलरी का ब्लैंड शानदार दिख रहा है.
नागिन-3 में नागराज बने रजत टोकस, मेकओवर देख फैंस के उड़े होश
  • 6/6
फैन्स पुरानी नागिन यानि की मौनी रॉय को फिर से इस सीजन में देखना चाहते थे. लेकिन अब मौनी छोटे पर्दे की बजाय बॉलीवुड में ए‍क्टिव नजर आ रही हैं. हालांकि कर‍िश्मा का नागिन अवतार भी मौनी के नागिन लुक को टक्कर देने जैसा ही नजर आ रहा है.
Advertisement
Advertisement