अगर आप ये सोच रहे हैं कि रेस 3 देखते हुए आपका सामना एक ही डायलॉग- our business is our business, none of your
business से होगा तो आपके लिए ये खबर बुरी हो सकती है. क्योंकि रेस 3 में ऐसे और भी कई डायलॉग है जों दर्शकों का दिमाग खराब
करने के लिए काफी है.
डायलॉग ऑफ द इयर बन चुके फिल्म में डेजी शाह के डायलॉग our business is our business, none of your business पहले
से ही लोगों को बाल नोचने के लिए मजबूर कर चुका है. जितनी सीरियस लुक में एक्ट्रेस इस डायलॉग को बोलती नजर आती हैं उतना ही
ज्यादा ये सुनने में फनी लग रहा है.
ना सिर्फ ये डायलॉग बल्कि डेजी के एक और डायलॉग को सुनकर सिनेमा हॉल की सीट छोड़ने को मन करता है- 'इसको दिल नहीं Dell
खोल के दिखाओ.' इस डायलॉग को बोलते वक्त फिल्म में डेजी शाह अपने भाई को किसी को ब्लैकमेल करने के लिए लैपटॉप में एक
फुटेज दिखाने की बात कहती हैं.
डेजी के बाद बारी आती है अनिल कपूर की. फिल्म की शुरुआत में ही उनका ये डायलॉग-'गुस्से में लिया हुआ decision हमेशा
नुक्सन पहुंचाता है. इसलिए मैंने पहले decision लिया and now I am angry, very angry.' अनिल कपूर को रॉयल और टफ अंदाज
में इस डायलॉग को बोलते हुए दिखाया गया लेकिन ये डायलॉग वाकई सिर से ऊपर निकल जाता है और दर्शक सोचते रह जाते हैं कि
इसका मतलब क्या हुआ? तो इस तरह से ये डायलॉग ना तो दिल में उतरा और ना ही समझ आया.
फिल्म में बॉबी देओल से बहुत उम्मीदें थीं लग रहा था कि उन्हें फिल्म में कम से कम तो कोई अच्छी पंचलाइन नसीब होगी ही. बॉबी
की झोली में एक खास डायलॉग जिसे बोलने में उन्हें शायद खुद पर फक्र महसूस हो रहा हो. 'हमारे बिजनेस में दुश्मन जितने कम
हों, उतना ही बिजनेस बढ़ता है.' इस डायलॉग को बोलने से अच्छा है बॉबी चुप ही रहते.
इस फिल्म का सबसे इरिटेट करने वाला डायलॉग कोई है तो वो है- 'Dad आई एम सिक ऑफ दिस सिक्कू'(I am sick of this
Sikku) इसे इस साल का सबसे खराब डायलॉग के टैग से नवाजा जाना चाहिए. ये डायलॉग एक्टर साकिब सलीम के हिस्से
आया था. साकिब का ये डायलॉग सलमान के किरदार सिकंदर के लिए बोला गया है क्योंकि अपने सौतेले भाई सिकंदर से साकिब को
नफरत करते हुए दिखाया गया है.