पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ बॉलीवुड में सूरमा बायोपिक के साथ 13 जुलाई को बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. अपकमिंग फिल्म 'सूरमा' में सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ हॉकी कप्तान संदीप सिंह का किरदार अदा कर रहे हैं. लेकिन दिलजीत इन दिनों कई सफल किरदारों में नजर आ चुके हैं. बतौर सिंगर, एंकर, एक्टर दिलजीत का हर रंग फैंस को पसंद आ रहा है.
दिलजीत का जन्म पंजाब के एक छोटे से गांव में हुआ था. उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. अपनी परिवार की जिम्मेदारियां पूरी करने के लिए कभी दिलजीत गांव के गुरुद्वारे में भजन भी गाया करते थे. असल मायने में दिलजीत का सिंगिंग करियर गुरुद्वारे से ही शुरू हो गया था.
दिलजीत ने अपना पहला एल्बम साल 2003 में लांच किया था, जिसे काफी पसंद भी किया गया था.
दिलजीत ने साल 2011 में हनी सिंह के साथ एल्बम लांच किया जो जबरदस्त हिट रहा.
बॉलीवुड में उड़ता पंजाब, फिलोरी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में पहले भी नजर आ चुके हैं.
बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद दिलजीत ने कई शो में जज की कुर्सी पर दिखाई दिये है.
कम ही लोग जानते हैं कि ये पंजाबी सिंगर बेहतरीन फैशन डिजाइनर भी हैं. अब तक दिलजीत अपने दो ब्रांड लॉन्च कर चुके हैं.