प्रिंस चार्ल्स और मेगन मार्कल की
शादी की धूम पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है. शनिवार को होने जा रही इस रॉयल शादी का वेडिंग वेन्यू और वेडिंग मेन्यू चर्चा में है.
ब्रिटेन के रॉयल कपल के लिए भारतीय फैन्स में भी खूब क्रेज देखने को मिल रहा है. जैसे कि अमृतसर के एक आर्टिस्ट ने प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की ये खूबसूरत तस्वीर तैयार की है.
पंजाब के अमृतसर शहर के रहने वाले जगजोत सिंह रूबल ने खास तौर इस रॉयल वेडिंग के मौके पर प्रिंस हैरी और मेगन की बेहद शानदार पेंटिंग बनाई है. जगजोत ये पेंटिंग हैरी और मेगन को उनकी शादी के मौके पर गिफ्ट करना चाहते हैं.
बता दें इस शाही शादी की सेरेमनी यूके के समय के हिसाब से शुरू हो चुकी हैं. भारतीय समयानुसार करीब 4 बजे हैरी और मेगन शादी के बंधन में बध जाएंगे. वैसे शादी से पहले प्रिंस हैरी उनके इंतजार में खड़े फैन्स के बीच भी गए और फैन्स की शुभकामनाएं भी लीं.
परिवार में हो रही इस शादी को यादगार बनाने के लिए काफी शाही अंदाज में तैयारियां की गई हैं.
ब्रिटेन की स्ट्रीट्स से लेकर वेडिंग वेन्यू तक हैरी और मेगन के कई थीम पर बेस्ड पोस्टर्स लिए लोगों की भीड़ को देखा जा सकता है.
फैन्स किस तरह से ब्रिटेन के रॉयल कपल को बधाई दे रहे हैं ये तस्वीरों में देख सकते हैं.
इस शाही कपल की वेडिंग ब्रिटेन में किसी उत्सव से कम नजर नहीं आ रही.
सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शाही शादी में 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च होगा.
(PHOTO: Getty images)