ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने प्रेमिका मेगन मार्केल से सगाई कर ली है. हाल ही में दोनों ने पहली बार साझा इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने अपने प्यार का खुलकर इजहार किया. दोनों ने अपनी लव स्टोरी, प्रपोजल, शादी के प्लान और सगाई की अंगूठी के बारे में कुछ रोचक बातें साझा की. चलिए जानते हैं इस शाही कपल की लव स्टोरी की कैसे शुरूआत हुई...
पहली मुलाकात के बारे में मार्केल ने कहा, यह एक ब्लाइंड डेट थी. हम दोनों ड्रिंक के लिए मिले थे लेकिन जल्द ही आपस में घुल-मिल गए. पहली मुलाकात के बाद बहुत जल्द ही हम दोनों ने अगली मुलाकात के बारे में पूछा. हैरी कहते हैं, हम एक-दो बार मिलने के बाद बार-बार मिलने लगे.
प्रिंस हैरी और मार्केल कम समय में ही एक-दूसरे को बेइंतहा प्यार करने लगे. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में रहने के बावजूद वे ज्यादा दिनों तक अलग नहीं रहते. वे पिछले साल जुलाई से 2017 तक कभी भी 2 हफ्ते से ज्यादा दूर नहीं रहे हैं.
प्रिंस के प्रपोजल के बारे में बताते हुए मार्केल ने बताया, एक दिन रात में हम दोनों चिकन रोस्ट कर रहे थे. तभी मुझे एक उम्दा सरप्राइज मिला. जो कि बहुत स्वीट, रोमांटिक और नेचुरल था. प्रिंस ने अपने घुटने पर बैठकर मुझे प्रपोज किया. खुशी से झूमती मर्केल ने हां में जवाब दिया. वह इतनी एक्साइटेड हो गईं कि उन्होंने हैरी को अपना प्रपोजल पूरा भी नहीं करने दिया और अपनी फीलिंग्स शेयर करने के लिए बेताब हो उठीं.
प्रिंस हैरी और मार्केल ने डेढ़ साल रिलेशन में रहने के बाद सगाई कर ली. लेकिन यहां पर भी प्रिंस ने मार्केल को सरप्राइज कर दिया. दरअसल, प्रिंस द्वारा दी गई अंगूठी बेहद ही खास है, क्योंकि खुद प्रिंस ने इसे डिजाइन किया है.
खबरों के मुताबिक, मार्केल को पहनाई गई सगाई की अंगूठी इसलिए खास है क्योंकि इसमें प्रिंसेज डायना के संग्रह से भी दो हीरे जड़े हैं. इस अंगूठी को खुद हैरी ने डिजाइन किया है, जिसमें तीन हीरे लगे हैं, जिनमें से दो उनकी मां के संग्रह से हैं, जबकि एक बोत्सवाना का हीरा है.
ये कपल साल 2018 में शादी के बंधन में बंधेगा. बयान के मुताबिक ये शाही जोड़ा शादी के बाद केंसिंगटन में नॉटिंघम कॉटेज पैलेस में रहेगा.