scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्राइम पेट्रोल छोड़ने के बाद अनूप सोनी का मेकओवर, देखें नया लुक

क्राइम पेट्रोल छोड़ने के बाद अनूप सोनी का मेकओवर, देखें नया लुक
  • 1/6
एक्टर अनूप सोनी टीवी शो क्राइम पेट्रोल को होस्ट कर घर-घर में पॉपुलर हुए. इस शो को उन्होंने 8 सालों तक होस्ट किया. लेकिन कुछ समय पहले अनूप ने इसे अलविदा कह दिया. वजह थी कि वे अपना पहला प्यार यानि एक्टिंग को मिस कर रहे थे. इसलिए उन्हें क्राइम पेट्रोल को छोड़ना पड़ा. पोस्ट क्राइम पेट्रोल अनूप सोनी का जबरदस्त मेकओवर देखने को मिल रहा है. उन्होंने अपनी इमेज में बदलाव लाने के लिए फोटोशूट कराया है. तस्वीरों में उन्हें पहचानना मुश्किल है.

क्राइम पेट्रोल छोड़ने के बाद अनूप सोनी का मेकओवर, देखें नया लुक
  • 2/6

अनूप सोनी ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए खुलासा किया कि ''मेरे अंदर बैठा हुआ एक एक्टर भूखा था. इसलिए मैंने अलग-अलग कैरेक्टर में फोटोशूट कराने का फैसला किया.''
क्राइम पेट्रोल छोड़ने के बाद अनूप सोनी का मेकओवर, देखें नया लुक
  • 3/6

क्राइम पेट्रोल में अनूप सोनी को देखने वाले दर्शक उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर जरूर गौर करेंगे. अनूप ने इस बीच जिम में खूब पसीना बहाया है. जिसकी बदौलत उनकी बॉडी टोन्ड लग रही है. साथ ही वे पहले से ज्यादा फिट दिख रहे हैं.
Advertisement
क्राइम पेट्रोल छोड़ने के बाद अनूप सोनी का मेकओवर, देखें नया लुक
  • 4/6

अनूप सोनी टीवी जगत का जाना-माना चेहरा हैं. वे कई हिट टीवी शोज में दिखे हैं. जिनमें से एक है बालिका वधू. इसमें वे लीड एक्टर शशांक व्यास के पिता बने थे.

क्राइम पेट्रोल छोड़ने के बाद अनूप सोनी का मेकओवर, देखें नया लुक
  • 5/6

वे टीवी सीरियल कहानी कॉमेडी सर्कस की, साया, सीआईडी, आहट, रात होने को है, शांति में नजर आ चुके हैं.
क्राइम पेट्रोल छोड़ने के बाद अनूप सोनी का मेकओवर, देखें नया लुक
  • 6/6

टीवी पर हिट अनूप सोनी ने कई फिल्मों में भी काम किया है. इनमें फिजा, दस कहानियां, फुटपाथ, राज, दीवानापन, अपहरण आदि शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement