शाहिद कपूर बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाते हैं. हैदर, उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में वह ऑडियंस को बांधने में कामयाब साबित हुए थे लेकिन अभी पिछले तीन सालों से उनकी ऐसी कोई भी
फिल्म रिलीज नहीं हुई है जो बड़ी हिट साबित हुई हो. अब सवाल ये उठता है कि क्या हालिया रिलीज पद्मावत उनके करियर को कोई बेहतरीन दिशा दे पाएगी या नहीं...
यकीनन पद्मावत शाहिद के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होने वाली है. इसकी सबसे बड़ी वजह है भंसाली बैनर के साथ जुड़ना जो कि फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन फिल्में देने के लिए माना
जाता है. ट्रेड एनालिस्ट के अनुमान के हिसाब से पद्मावत 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पूरा कर लेगी. इस तरह से ये शाहिद की पहली फिल्म होगी जो 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी.
फिल्म रिव्यूज की बात करें तो फिल्म पद्मावत में शाहिद की अदायगी को सराहा गया है. जितनी मेहनत दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने किरदारों के लिए की है उतनी ही मेहनत शाहिद ने
भी अपने किरदार राजा रत्न रावल सिंह को जीवन्त करने के लिए की है. ये कहना गलत नहीं होगा कि पद्मावत फिल्म शाहिद के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी.
एक टैलेंटिड एक्टर के सारे गुणों से लैस हैं शाहिद कपूर. उन्हें उस तरह की फिल्में ही नहीं मिलीं जिसमें वह अपने टैलेंट को पूरी तरह से दर्शा पांए. उनकी हर फिल्म में उनका 100% देखने को
मिला है लेकिन बावजूद इसके 100 करोड़ क्लब के एक्टर बनने का सपना उनका अधूरा रहा. शाहिद कपूर की फिल्म राजकुमार ने 66.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी, उड़ता पंजाब ने 60.33 और
हैदर ने 56.09, फिल्म शानदार ने 43.13 और कमीने ने 43 करोड़ रुपये कमाए थे.