scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नाना पाटेकर की मां का न‍िधन, अंत‍िम संस्कार करने पहुंचे श्मशान

नाना पाटेकर की मां का न‍िधन, अंत‍िम संस्कार करने पहुंचे श्मशान
  • 1/6
बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर की मां निर्मला पाटेकर का मंगलवार को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को ही मुंबई में बने ओशिवारा के श्मशान घाट में किया गया.
नाना पाटेकर की मां का न‍िधन, अंत‍िम संस्कार करने पहुंचे श्मशान
  • 2/6
र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक एक्टर नाना पाटेकर मां के न‍िधन के समय घर पर मौजूद नहीं थे. लेकिन खबर मिलते ही नाना घर पहुंच गए. मां के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट जाते हुए नाना पाटेकर की तस्वीरें.
नाना पाटेकर की मां का न‍िधन, अंत‍िम संस्कार करने पहुंचे श्मशान
  • 3/6
नाना पाटेकर अपनी मां के बेहद करीब रहे हैं. मुंबई में उनकी मां नाना के साथ ही रहा करती थीं. पाटेकर परिवार की इस दुख की घड़ी में पूरा परिवार नाना के साथ मौजूद नजर आया.
Advertisement
नाना पाटेकर की मां का न‍िधन, अंत‍िम संस्कार करने पहुंचे श्मशान
  • 4/6
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बढ़ती उम्र के चलते नाना की मां की याददाश्त काफी कमजोर हो गई थी. उनके ल‍िए करीब‍ियों को पहचानना भी मुश्क‍िल हो गया था. हालांकि न‍िधन का कारण ऑफि‍श‍ियली सामने नहीं आया है.

नाना पाटेकर की मां का न‍िधन, अंत‍िम संस्कार करने पहुंचे श्मशान
  • 5/6
नाना पाटेकर का नाम बीते द‍िनों मीटू कंट्रोवर्सी में चर्चा में रहा था. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक उन्हें फ‍िल्म हाउसफुल 4 से बाहर का रास्ता द‍िखाया जा चुका है.
नाना पाटेकर की मां का न‍िधन, अंत‍िम संस्कार करने पहुंचे श्मशान
  • 6/6
PHOTOS: योगेन शाह
Advertisement
Advertisement