scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

डब्बू रतनानी कैलेंडर 2019: ऐश्वर्या-जाह्नवी का ग्लैमरस लुक

डब्बू रतनानी कैलेंडर 2019: ऐश्वर्या-जाह्नवी का ग्लैमरस लुक
  • 1/6
बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी का 2019 कैलेंडर लॉन्च हो गया है. इस साल बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन, कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, जाह्नवी  कपूर और कियारा आडवानी जैसे सितारों ने शूट कराया. कैलेंडर लॉन्च के मौके पर रेखा, टाइगर श्रॉफ, विद्या बालन और फरहान अख्तर पहुंचे.

डब्बू रतनानी कैलेंडर 2019: ऐश्वर्या-जाह्नवी का ग्लैमरस लुक
  • 2/6
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक देखते ही बनता है. फोटोशूट के लिए उन्होंने पर्पल कलर का आउटफिट पहना था. इसके साथ उन्होंने कर्ली हेयर किए थे. वे बेहद ही स्टनिंग लग रही थीं.
डब्बू रतनानी कैलेंडर 2019: ऐश्वर्या-जाह्नवी का ग्लैमरस लुक
  • 3/6
वहीं जाह्नवी कपूर गोल्डन कलर के गाउन में काफी ग्लैमर लगीं. खुले बाल, स्मोकी आईमेकअप और हाई हील्स उनके लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहे थे. बता दें, जाह्नवी ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
Advertisement
डब्बू रतनानी कैलेंडर 2019: ऐश्वर्या-जाह्नवी का ग्लैमरस लुक
  • 4/6
एक्टर टाइगर श्रॉफ ने शर्टलैस होकर पोज दिए. उनहोंने बीच के किनारे फोटोशूट कराया. फोटो में वो काफी डैशिंग लग रहे थे.
डब्बू रतनानी कैलेंडर 2019: ऐश्वर्या-जाह्नवी का ग्लैमरस लुक
  • 5/6
वहीं कार्तिक आर्यन बेहद हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने कैट के साथ फोटोशूट कराया. कार्तिक इन दिनों फिल्म लुका-छिपी को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में कृति सेनन उनके अपोजिट हैं.


डब्बू रतनानी कैलेंडर 2019: ऐश्वर्या-जाह्नवी का ग्लैमरस लुक
  • 6/6
कैलेंडर लॉन्च के मौके पर रेखा और विद्या बालन भी पहुंचीं. काला चश्मा, साइड बन और ब्लैक बूट में रेखा का लुक जंच रहा था. रेखा ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. वहीं विद्या व्हाइट और ब्लैक कलर की साड़ी में पहुंचीं. दोनों ही एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत लग रही थीं.


(फोटो- योगेन शाह/इंस्टाग्राम)
Advertisement
Advertisement