नागिन 2 सीरियल में नजर आईं एक्ट्रेस अाश्का गरोड़िया इनदिनों अंडमान के बीच पर खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. इस शानदार हॉलिडे पर क्लिक की कई खूबसूरत तस्वीरें अाश्का इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं.
आश्का ने इंस्टाग्राम पर इस हॉलिडे ट्रिप की ना सिर्फ तस्वीरें बल्कि वीडियोज भी शेयर की हैं.
शेयर की गईं वीडियोज में आश्का पानी पर फ्लोट करती नजर आ रही हैं.
अाश्का की ये तस्वीरें नील आइलैंड में एंजॉय करती हुईं
नील आइलैंड के बीच पर शूट किए गए एक वीडियो को आश्का ने शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा यंहा बार बार खोने को मन करता है. '
आश्का इस हॉलिडे ब्रेक को पति ब्रेंट गोबल के साथ एंजॉयकर रही हैं. आश्का ने एक कैप्शन में लिखा है कि वह अंडमान की इस खूबसूरती को बच्चों की तरह एंजॉय कर रही हैं.
बीच पर क्लिक की गई ये सेल्फी आपको कैसी लगी?
अंडमान में छुट्टियों की तस्वीरें शेयर करने से पहले आश्का ने हिमाचल की खूबसूरती का लुत्फ उठा चुकी हैं. उन्होंने अपनी हिमाचल ट्रैवल डायरीज से ये खूबसूरत तस्वीर फैन्स के साथ शेयर की थी.