scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

डिजिटल कैमरे से शूट हुई विलेज रॉकस्टार, नहीं जानते होंगे ये 6 बातें

डिजिटल कैमरे से शूट हुई विलेज रॉकस्टार, नहीं जानते होंगे ये 6 बातें
  • 1/7
रीमा दास के निर्देशन में बनी असमी फिल्म विलेज रॉकस्टार भारत की तरफ से ऑस्कर 2019 की ऑफिशियल एंट्री है. मूवी को 65वें नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला था. कई फिल्म फेस्टिवल्स में विलेज रॉकस्टार की सराहना हो चुकी है. कम बजट में बनी मूवी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने के बाद से चर्चा में है. लोग फिल्म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातों को जानना चाहते हैं. इसी मद्देनजर हम आपको बता रहे हैं वो 6 बातें जो आपको नहीं मालूम होंगी.

डिजिटल कैमरे से शूट हुई विलेज रॉकस्टार, नहीं जानते होंगे ये 6 बातें
  • 2/7

#1. विलेज रॉकस्टार 10 साल की बच्ची धुनु की कहानी है. जिसका गिटार खरीदने का सपना है. वो स्थानीय लड़कों के साथ मिलकर अपना एक म्यूजिक बैंड ''द रॉकस्टार्स'' बनाना चाहती है. मूवी में मुख्य भूमिका में भनिता दास और बसंती दास हैं.
डिजिटल कैमरे से शूट हुई विलेज रॉकस्टार, नहीं जानते होंगे ये 6 बातें
  • 3/7

#2. छोटे बजट की इस उम्दा मूवी को डायरेक्टर ने डिजिटल कैमरा से शूट किया है. सेट पर कोई प्रोफेशनल क्रू मौजूद नहीं था. एक इंटरव्यू में रीमा दास ने कहा, ''मेरे पास फिल्म बनाने के लिए बस एक कैमरा और एक कहानी थी. मुझे पता था कि सीमित संसाधनों के साथ ये फिल्म खत्म करनी है. ''
Advertisement
डिजिटल कैमरे से शूट हुई विलेज रॉकस्टार, नहीं जानते होंगे ये 6 बातें
  • 4/7
#3. विलेज रॉकस्टार के लिए रीमा ने वन वूमन आर्मी की तरह काम किया है. मूवी का निर्देशन, लेखन से लेकर फ़िल्म को प्रोड्यूस और एडिट भी उन्होंने ही किया है.

डिजिटल कैमरे से शूट हुई विलेज रॉकस्टार, नहीं जानते होंगे ये 6 बातें
  • 5/7

#4. फिल्म की कहानी को तैयार करने में रीमा को साढ़े तीन साल लगे हैं. इसे 130 दिनों में शूट किया गया. इसकी ज्यादातर शूटिंग असम के छायागांव में हुई है. स्टारकास्ट में शामिल लोग नॉन-एक्टर्स हैं.

डिजिटल कैमरे से शूट हुई विलेज रॉकस्टार, नहीं जानते होंगे ये 6 बातें
  • 6/7

#5. विलेज रॉकस्टार असम की तरफ से ऑस्कर के लिए सलेक्ट हुई दूसरी फिल्म है. रीमा ने एक इंटरव्यू में कहा, ''जब आपको पहचान नहीं मिलती, तब आपको लगता है कि सब कुछ असंभव है. ऐसे में लोग कोशिश करने से बचते हैं. मेरी फिल्म का ऑस्कर में आना यह एहसास दिलाता है कि सब कुछ संभव है.''

डिजिटल कैमरे से शूट हुई विलेज रॉकस्टार, नहीं जानते होंगे ये 6 बातें
  • 7/7
#6.  कहा जा रहा है कि लीड चाइल्ड एक्ट्रेस भनिता दास डायरेक्टर रीमा दास की कजिन सिस्टर हैं. ये भनिता की पहली फिल्म है. भनिता नेशनल अवॉर्ड पाने वाली असम की पहली चाइल्ड एक्टर हैं.
Advertisement
Advertisement