scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बच्चों संग हॉलिडे पर निकलीं मीरा राजपूत, नहीं दिखे शाहिद कपूर

बच्चों संग हॉलिडे पर निकलीं मीरा राजपूत, नहीं दिखे शाहिद कपूर
  • 1/5
मीरा राजपूत अपने बेटे जैन और बेटी मीशा के साथ हॉलिडे पर जाते वक्त स्पॉट हुईं. उनके साथ शाहिद कपूर मौजूद नहीं थे. मीरा ने जैन को गोद में पकड़ा हुआ था. वहीं बेटी मीशा को नैनी ने संभाला हुआ था.
बच्चों संग हॉलिडे पर निकलीं मीरा राजपूत, नहीं दिखे शाहिद कपूर
  • 2/5
ये पहली बार है जब जैन मुंबई से बाहर जा रहे हैं. पिछले महीने ही मीरा ने बेटे को जन्म दिया है. पोते के पैदा होने पर शाहिद की मां नीलिमा अजीम ने कहा था कि ''मेरे बडे़ बेटे शाहिद का परिवार अब पूरा हो गया है. मां बनने के पूरी प्रोसेस में मेरी बहू मीरा एक अद्भुत, बहादुर और स्ट्रॉन्ग रही हैं. ''
बच्चों संग हॉलिडे पर निकलीं मीरा राजपूत, नहीं दिखे शाहिद कपूर
  • 3/5

मीरा ने इससे पहले 26 अगस्‍त 2016 को बेटी को जन्‍म दिया था. शाहिद ने 7 जुलाई 2015 को दिल्‍ली की रहने वाली मीरा राजपूत से शादी की थी. दूसरी बार माता-पिता बनने के बाद मीरा-शाहिद की खुशी का ठिकाना नहीं है.
Advertisement
बच्चों संग हॉलिडे पर निकलीं मीरा राजपूत, नहीं दिखे शाहिद कपूर
  • 4/5
शाहिद और मीरा अक्सर इंस्टा पर तस्वीरें शेयर करते हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं.
बच्चों संग हॉलिडे पर निकलीं मीरा राजपूत, नहीं दिखे शाहिद कपूर
  • 5/5
मीरा राजपूत को पोस्ट प्रेग्नेंसी पहली बार शाहिद कपूर की फिल्म ''बत्ती गुल मीटर चालू'' की स्क्रीनिंग में देखा गया था. दोनों ऑल ब्लैक लुक में नजर आए थे.




(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement