जीटीवी का हिट शो 'कुमकुम भाग्य' लंबे समय से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. लोगों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए मेकर्स अब एक चौंका देने वाला ट्विस्ट लाने वाले हैं. शो में हाई वोल्टेज ड्रामा बरकरार रखने के लिए अब प्रज्ञा के रोल के साथ एक्सपेरिमेंट किए जाने की चर्चा है.
मीडिया में आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, दादी की मौत के बाद अभि-प्रज्ञा के रिश्तों में खटास आ जाएगी. दादी के निधन के बाद अभि एकदम टूट जाएंगे और इस घटना के लिए प्रज्ञा को जिम्मेदार ठहराएंगे.
शो में 8 साल का लीप आने वाला है. इससे पहले अभि प्रज्ञा के साथ अपनी शादी को तोड़ देगा. फिर दिखाया जाएगा कि प्रज्ञा अभि के आरोपों को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और सुसाइड करने की कोशिश करेगी.
लेकिन कहानी में एक नया ट्विस्ट आएगा. वो ये कि प्रज्ञा की जान नहीं जाएगी क्योंकि किंग सिंह उन्हें बचा लेंगे. इसी सीन के साथ उनकी शो में एंट्री होगी.
बता दें, कुमकुम भाग्य बार्ट रेटिंग में नंबर 1 पर काबिज रहता है. एकता कपूर के प्रोड्क्शन में बने इस शो में लोगों को अभि-प्रज्ञा की केमिस्ट्री बेहद पसंद आती है. दोनों को टीवी का आइकॉनिक कपल कहा जाता है.
टीवी शो कुमकुम भाग्य को 4 साल पूरे हो चुके हैं. यह शो कई सालों से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. इस हिट शो में इतने सालों में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स आए. शो में अभि-प्रज्ञा के लव एंगल को लोग खूब पसंद करते हैं.
कुमकुम भाग्य की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मेकर्स इसका स्पिन ऑफ तक लेकर आए. जिसका नाम कुंडली भाग्य है. ये शो भी टीआरपी चार्ट में कुमकुम भाग्य के आगे-पीछे रहता है.