देश भर में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके सभी भक्त भोलेनाथ के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने इस मौके पर शंकर भगवान का टैटू फ्लॉन्ट किया.
कविता ने साड़ी में अपनी कुछ बैकसाइड फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे भोलेनाथ हाथ में डमरू लिए हुए टैटू फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने अपनी खास ड्रेस पर भी एक बात कही.
कविता ने कैप्शन में लिखा- बोलो हर हर हर महादेव की जय. मैं शांत नहीं रह सकती क्योंकि महाशिवरात्रि आ रही है. इस ब्लाउंज के लिए तुम्हारा शुक्रिया वीणा. इसका रंग भगवान शंकर ने जो विष पिया था उसके समान है. बता दें कि ये फोटो कविता ने शिवरात्रि के एक दिन पहले शेयर की थी.
इसके अलावा कविता ने शिवरात्रि वाले दिन पति संग भी एक फोटो शेयर की है और सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा- ''सभी को महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं और बहुत सारा प्यार.''
ये कोई पहला मौका नहीं है जब कविता ने टैटू फ्लॉन्ट किया हो. इससे पहले उन्होंने शिव जी का टैटू लगाए बैकसाइड फोटो शेयर की थी.
उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ''रक्षक बन जिसके कंधों पर तांडव शिव करे, वो किसी से क्या डरे, जो सदा ही प्रेम आदिदेव से करे. हर हर महादेव.''
बता दें कि कविता कौशिक अध्यात्म से काफी प्रभावित हैं. वे योग और प्राणायाम भी करती हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.