बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जहां अपने वर्क फ्रंट पर कमाल के अभिनेता हैं वहीं वह अपनी फैमिली लाइफ के लिए भी वक्त निकालना नहीं भूलते. महाशिवरात्रि के मौके पर वह अपनी एक्स-वाइफ और पूरे परिवार के साथ महादेव के मंदिर पहुंचे. यहां पूरे परिवार ने भगवान शिव की आराधना की और उन्हें दूध, शहद, बेलपत्र और गंगाजल चढ़ाकर विधिवत पूजा अर्चना की.
ऋतिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन के साथ जल चढ़ाया और भगवान शिव की पूजा की. इस तस्वीर में उनके परिवार के बाकी सदस्य पीछे खड़े नजर आ रहे हैं.
बता दें कि राकेश रोशन और ऋतिक रोशन की जोड़ी जल्द ही एक बार फिर वापसी करेगी. दोनों इन दिनों फिल्म कृष-4 पर काम कर रहे हैं.
इस तस्वीर में ऋतिक रोशन के बेटे ऋहान और ऋदान भगवान शिव की पूजा करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि ऋतिक के ये दोनों बेटे उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान से हुए हैं.
तस्वीरों मे राकेश रोशन की पत्नी पिंकी रोशन भी पीछे खड़ी नजर आ रही हैं.
ऋतिक रोशन और सुजैन खान की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे फिल्मी लव स्टोरीज में से एक है.
रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक पहली ही नजर में सुजैन को दिल दे बैठे थे और इसके बाद उन्होंने किसी तरह सुजैन से संपर्क किया. दोनों ने कुछ दिनों बाद ही एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था.
कुछ साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2000 में शादी कर ली थी. हालांकि ये रिश्ता कुछ सालों बाद ही कमजोर पड़ने लगा.
साल 2014 में दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया लेकिन सुजैन हमेशा ऋतिक रोशन के साथ बनी रही हैं. दोनों अलग-अलग मौकों पर एक दूसरे के साथ नजर आते रहे हैं.
(Image Credit: Yogen Shah)