scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पति नहीं अमिताभ को सपने में देखती हैं शोमा, हाउसवाइफ कहलाने पर आपत्ति

पति नहीं अमिताभ को सपने में देखती हैं शोमा, हाउसवाइफ कहलाने पर आपत्ति
  • 1/7
कौन बनेगा करोड़पत‍ि के मंच पर 18 स‍ितंबर को पहुंची कोलकाता से आईं शोमा चौधरी. शोमा अमिताभ की बहुत बड़ी फैन हैं. वो केबीसी में स‍िर्फ अमिताभ बच्चन से मुलाकात करने की वजह से आई हैं. उन्होंने मंच पर पहुंचते ही ये कहकर सभी को चौंका द‍िया कि हर रोज बस वो अमिताभ बच्चन के सपने देखती हैं. आख‍िरकार केबीसी के 10वें सीजन में बिग बी से मिलने का उनका सपना पूरा हुआ. लेकिन शोमा की शरारतों के बाद ये शो रोचक जरूर हो गया.
पति नहीं अमिताभ को सपने में देखती हैं शोमा, हाउसवाइफ कहलाने पर आपत्ति
  • 2/7
शोमा हॉट सीट के लिए चुनाव होते ही सबसे ब‍िग बी ओर भागते हुए आईं. उन्होंने अमिताभ बच्चन को पहले गले लगाया और धन्यवाद कहा.
पति नहीं अमिताभ को सपने में देखती हैं शोमा, हाउसवाइफ कहलाने पर आपत्ति
  • 3/7
हॉट सीट पर पहुंच ही ब‍िग बी के साथ बैठते ही शोमा ने कहा, "अमित जी मैं आपसे हाथ मिलाना चाहती हूं, मैं आपसे कई बार हाथ मिलाती रहूंगी. थोड़ी देर बाद मैं आपके गले भी पडूंगी. ये सुनकर अमिताभ हैरान रह गए और केबीसी के सेट पर दर्शकों की हंसी गूंज उठी."
Advertisement
पति नहीं अमिताभ को सपने में देखती हैं शोमा, हाउसवाइफ कहलाने पर आपत्ति
  • 4/7
इसके बाद शोमा का पर‍िचय देने से पहले से अमिताभ बच्चन ने कहा, "हमने सुना है आप को हाउसवाइफ शब्द नहीं पसंद है? जवाब में शोमा ने कहा, हां सर, मुझे हाउसवाइफ सुनकर लगता है जैसे मैंने घर से शादी की है. लेकिन ऐसा तो है नहीं. इसल‍िए मुझे हाउसवाइफ शब्द नहीं पसंद."
पति नहीं अमिताभ को सपने में देखती हैं शोमा, हाउसवाइफ कहलाने पर आपत्ति
  • 5/7
अमिताभ बच्चन ने कहा, "शोमा जी हाउसवाइफ को ह‍िंदी में गृहणी कहते हैं आपको वो तो पसंद है? बहुत ही सुंदर शब्द है. शोमा ने कहा, हां वो ठीक है. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट शोमा चौधरी का गृहणी कहकर स्वागत किया."

पति नहीं अमिताभ को सपने में देखती हैं शोमा, हाउसवाइफ कहलाने पर आपत्ति
  • 6/7
लेकिन अमिताभ बच्चन की बात पूरी हो पाती, तब तक शोमा बोल उठीं अम‍ित जी, "मैं अपासे मिलने के लिए सालों से इंतजार कर रही थी. रोज आपके सपने देखती हूं." उनके मसखरे अंदाज पर न सिर्फ ऑडियंस हंस-हंसकर लोट-पोट होती रही, बल्कि अमिताभ भी कई बार झेंप गए.
पति नहीं अमिताभ को सपने में देखती हैं शोमा, हाउसवाइफ कहलाने पर आपत्ति
  • 7/7
अमिताभ ने नजर नीचे करते हुए बस इतना पूछा क्या आप शादीशुदा है? जैसे जवाब में सुना हां, फौरन अमिताभ ने शोमा के पत‍ि से हाथ जोड़कर कहा कि जो भी उन्होंने कहा, "वो बस मजाक था."
लेकिन शोमा चौधरी की शरारतें यहां भी नहीं रुकीं. उन्होंने अमिताभ बच्चन को ये कहते हुए समझाया, "मेरे पत‍ि जानते हैं, मैं आपकी और धर्म जी की बहुत बड़ी फैन हूं."

Advertisement
Advertisement