scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हीरू जौहर की पार्टी में करण के साथ काजोल, कभी हुई थी इस बात पर लड़ाई

हीरू जौहर की पार्टी में करण के साथ काजोल, कभी हुई थी इस बात पर लड़ाई
  • 1/8
एक वक्त था जब करण जौहर और काजोल इंडस्ट्री के सबसे मशहूर दोस्त जोड़ी के तौर पर जाने जाते थे. कुछ समय पहले से दोनों के बीच अनबन की खबरें छाई रहीं. यहां तक कि ये खबरें भी आईं कि दोनों ने एक दूसरे को बॉलीवुड इवेंट्स में नजरअंदाज तक करना शुरू कर दिया. अब इस जोड़ी के फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि काजोल और करण दोबारा अच्छे दोस्त बन गए हैं इसका सबूत करण जौहर की मां हीरू जौहर की बर्थडे पार्टी में मिल गया.
हीरू जौहर की पार्टी में करण के साथ काजोल, कभी हुई थी इस बात पर लड़ाई
  • 2/8
करण ने 18 मार्च को अपनी मां हीरू जौहर के 75वें बर्थडे पर शानदार पार्टी का आयोजन किया. इस मौके पर इंडस्ट्री से करण जौहर के करीबी दोस्तों ने शि‍रकत की. गेस्ट लिस्ट में काजोल भी शामिल थीं. काजोल ना केवल इस पार्टी में शामिल हुईं बल्कि करण के साथ खूब मौज-मस्ती करती नजर आईं.
हीरू जौहर की पार्टी में करण के साथ काजोल, कभी हुई थी इस बात पर लड़ाई
  • 3/8
एक समय में करण और काजोल इतने अच्छे दोस्त थे कि करण की सभी फिल्मों में काजोल रहती थीं, फिर अचानक क्या हुआ था? दरअसल, पिछले साल अजय देवगन की 'शिवाय' और करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' दीवाली पर एक साथ रिलीज हुई थी. उस समय कमाल आर खान ने करण जौहर पर आरोप लगाया था कि करण ने उन्हें शिवाय के बारे में बुरा-भला कहने के लिए पैसे दिए थे. इस पर काजोल ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें इस बात से हैरानी हुई है. इसके बाद करण ने भी अपनी किताब 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' में लिखा था कि काजोल के ट्वीट ने उनका दिल तोड़ दिया और वो उनकी जिंदगी में अब मायने नहीं रखती.
Advertisement
हीरू जौहर की पार्टी में करण के साथ काजोल, कभी हुई थी इस बात पर लड़ाई
  • 4/8
इस पार्टी की करण ने कई तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट कीं. इस इंस्टा स्टोरी में करण ने काजोल के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ये वो लड़कियां जिन्हें हम प्यार करते हैं. इस तस्वीर में करण के साथ काजोल और करीना कपूर नजर आईं.
हीरू जौहर की पार्टी में करण के साथ काजोल, कभी हुई थी इस बात पर लड़ाई
  • 5/8
करण जौहर ने रानी मुखर्जी और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'पुरानी सच्ची दोस्ती हमेशा बनी रहती है.' बता दें काजोल के अलावा एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी करण जौहर बेहद अजीज दोस्त मानी जाती हैं.
हीरू जौहर की पार्टी में करण के साथ काजोल, कभी हुई थी इस बात पर लड़ाई
  • 6/8
इस शानदार पार्टी के इनवाइट गिफ्ट की तस्वीरें शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
हीरू जौहर की पार्टी में करण के साथ काजोल, कभी हुई थी इस बात पर लड़ाई
  • 7/8
इस पार्टी में मशहूर सिंगर सोनू निगम ने गानो से पार्टी की रौनक को और बढ़ा दिया. सोनू ने 'हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी', 'लग जा गले', 'अजीब दास्तां है ये' जैसे कई गाने गाए. सोनू की इस लाइव सिंगिंग को भी अपनी इंस्टा स्टोरी में पोस्ट किया था.
हीरू जौहर की पार्टी में करण के साथ काजोल, कभी हुई थी इस बात पर लड़ाई
  • 8/8
पार्टी में करीना कपूर, रानी मुखर्जी, मनीष मल्होत्रा, काजोल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तनीषा मुखर्जी, श्वेता बच्चन नंदा भी शामिल थे.
Advertisement
Advertisement