काजोल की पर्सनल लाइफ में उनके पति अजय देवगन, बच्चों और करियर के अलावा एक और शख्स है जिसकी खास अहमियत है. ये कोई और नहीं उनकी छोटी बहन तनीषा मुखर्जी हैं. तनीषा का आज (3 मार्च ) जन्मदिन है, आइए तस्वीरों में जानें आखिर काजोल से कितनी जुदा है उनकी ये एक्ट्रेस बहन.
जहां बहुत सी टॉप एक्ट्रेस फैन्स के साथ आए दिन अपनी फिटनेस को लेकर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं वहीं काजोल को इस सबसे दूर ही देखा गया है. हालांकि तनीषा काजोल की अपेक्षा बेहद फिटनेस फ्रीक मानी जाती हैं. वे आए दिन अपने फिटनेस रूटीन की तस्वीरें पोस्ट करती नजर आती हैं.
बॉलीवुड में एक्टिंग आजमा चुकीं तनीषा का फिल्म नील एंड निकी में बोल्ड अवतार देखने को मिला था. तनीषा को रियल लाइफ में भी बोल्ड स्टाइल में रहने से कोई गुरेज नहीं. तनीषा बिकिनी में अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती नजर आती हैं जबकि काजोल का सोशल मीडिया स्टेटस देख अंदाजा होता है कि उन्हें इस सबसे परहेज है.
तनीषा ने अपने लेटेस्ट बाथरॉब फोटोशूट से ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
तनीषा चाहे फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं लेकिन टीवी में उनकी एंट्री ने दर्शकों को एंटरटेन किया. बिग बॉस 7 से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली तनीषा इस शो में फर्स्ट रनर अप बनी थीं. काजोल फिल्मों में ही इतना अच्छा कर गईं कि छोटो पर्दा उनकी पॉपुलेरिटी के आगे अभी भी छोटा ही है.
चाहे दोनों ही बहनें इंडस्ट्री में समान लेवल पर नहीं हैं लेकिन दोनों ही एक-दूसरे के बेहद करीब हैं. काजोल ने तनीषा को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा भी है कि कुछ जोक्स ऐसे होते हैं जो सिर्फ बहन ही समझ सकती है.
तनीषा पर्सनल लाइफ में बहुत बड़ी पेट लवर हैं. उनके पास कई पेट डॉग्स हैं जिनकी वीडियोज और तस्वीरें एक्ट्रेस शेयर करती रहती हैं.
बता दें तनीषा की मां भी जमाने की मशहूर अदाकारा रही हैं. शायद बताने की जरूरत नहीं कि वो तनुजा मुखर्जी हैं.
तनीषा मुखर्जी खतरों के खिलाड़ी शो में फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं. इसके अलावा वह बिग बॉस के कई सीजन में गेस्ट के तौर पर अपीयरेंस दे चुकी हैं.