scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब आमिर को Kiss करने से जूही ने किया इंकार, रुकी थी शूटिंग

जब आमिर को Kiss करने से जूही ने किया इंकार, रुकी थी शूटिंग
  • 1/6
बॉलीवुड की रोमांटिक फ‍िल्मों में से एक 'कयामत से कयामत तक' को 30 साल पहले 29 अप्रैल 1988 में रिलीज किया गया था. इस सुपरह‍िट फिल्म की शूटिंग के किस्से याद करते हुए डायरेक्टर मंसूर खान ने कई मजेदार किस्से शेयर किए.
जब आमिर को Kiss करने से जूही ने किया इंकार, रुकी थी शूटिंग
  • 2/6
उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान और जूही चावला के बीच एक किसिंग सीन शूट होना था. दरअसल फिल्म के गाने 'अकेले हैं तो क्या गम है' की शूटिंग के दौरान जूही चावला को आमिर को गाल और माथे पर किस करना था. लेकिन जूही ने किस करने से मना कर दिया था.
जब आमिर को Kiss करने से जूही ने किया इंकार, रुकी थी शूटिंग
  • 3/6
जूही के इंकार के बाद फिल्म के डायरेक्टर मंसूर खान ने शूटिंग करीब 10 मिनट के लिए रोक दी थी. वो इतना परेशान हो गए कि पूरी यूनिट से बोल दिया कि कोई काम नहीं होगा, सब रोक दो.
Advertisement
जब आमिर को Kiss करने से जूही ने किया इंकार, रुकी थी शूटिंग
  • 4/6
शूटिंग रुकने के बाद जूही को सीन के बारे में समझाया गया. आखिरकार थोड़ी देर बाद जूही को समझ आया कि ये स्क्रिप्ट की डिमांड है और उन्होंने सीन के लिए हां कह दिया.

जब आमिर को Kiss करने से जूही ने किया इंकार, रुकी थी शूटिंग
  • 5/6
इस किस्से को याद करते हुए मंसूर खान ने फिल्म से जुड़ा एक राज खोला. उन्होंने बताया कि फिल्म के दो क्लाइमेक्स शूट किए गए थे. सभी चाहते थे कि हैप्पी एंडिंग हो लेकिन फिल्म की कहानी की गहराई को देखते हुए इसकी क्लाइमेक्स बदल दिया गया.

जब आमिर को Kiss करने से जूही ने किया इंकार, रुकी थी शूटिंग
  • 6/6
ये फिल्म 1988 को रिलीज हुई थी. फिल्म सुपरह‍िट साब‍ित होने के साथ इसने इंडस्ट्री को दो बड़े स्टार आमिर खान और जूही चावला दिए.
Advertisement
Advertisement