scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब अचानक प्र‍िया से जॉन ने कर ली थी शादी, सदमे में चली गई थीं बिपाशा बसु

जब अचानक प्र‍िया से जॉन ने कर ली थी शादी, सदमे में चली गई थीं बिपाशा बसु
  • 1/7
जॉन अब्राहम- प्र‍िया रुंचाल की शादी के पांच साल पहले 2014 में हुई थी. जॉन ने प्र‍िया संग सीक्रेट मैर‍िज की थी. इस बात की खबर इंडस्ट्री में भी चुन‍िंदा लोगों को थी. लेकिन प्र‍िया संग जॉन के र‍िश्ते से ज्यादा ब‍िपाशा संग उनके ब्रेकअप की चर्चा रही.
जब अचानक प्र‍िया से जॉन ने कर ली थी शादी, सदमे में चली गई थीं बिपाशा बसु
  • 2/7
ब‍िपाशा और जॉन अब्राहम ने कर‍ियर की शुरुआत एक साथ की, दोनों ने कई ह‍िट फिल्में साथ की. एक वक्त ऐसा था जब इंडस्ट्री में चर्चा थी कि दोनों जल्द शादी करेंगे. लेकिन इस बीच दोनों के ब्रेकअप की खबर आ गई.

जब अचानक प्र‍िया से जॉन ने कर ली थी शादी, सदमे में चली गई थीं बिपाशा बसु
  • 3/7
ब्रेकअप के बारे में कहा जाता है कि इसका खुलासा जॉन के एक ट्वीट से हुआ था. दरअसल, साल 2014 में नए साल की बधाई देते हुए जॉन ने ल‍िखा- नए साल की सबको बधाई, लव जॉन और प्र‍िया.
Advertisement
जब अचानक प्र‍िया से जॉन ने कर ली थी शादी, सदमे में चली गई थीं बिपाशा बसु
  • 4/7
जॉन के गलती से किए गए ट्वीट के बाद ब‍िपाशा को दोनों के र‍िश्ते की खबर लगी थी. ब‍िपाशा ने ब्रेकअप के बारे में एक मैग्जीन को इंटरव्यू में कहा था, "मेरे ल‍िए ब्रेकअप से न‍िकल पाना बहुत मुश्किल था."
जब अचानक प्र‍िया से जॉन ने कर ली थी शादी, सदमे में चली गई थीं बिपाशा बसु
  • 5/7
ब‍िपाशा ने कहा था, "मुझे अचानक से पता चला कि ज‍िसके साथ मैं हूं वो किसी और के साथ र‍िलेशन में है. मैंने अपने र‍िश्ते को वक्त देने के लिए सोशल लाइफ खत्म कर दी. फिल्में छोड़ दीं. ये सब किसी सेटबैक से कम नहीं था."
जब अचानक प्र‍िया से जॉन ने कर ली थी शादी, सदमे में चली गई थीं बिपाशा बसु
  • 6/7
जॉन ने ब्रेकअप के बाद ही प्र‍िया संग शादी रचाई. प्रिया से जॉन की मुलाकात दिसंबर 2013 में बांद्रा के एक जिम में हुई थी. प्र‍िया लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.

जब अचानक प्र‍िया से जॉन ने कर ली थी शादी, सदमे में चली गई थीं बिपाशा बसु
  • 7/7
जॉन ने कई बार इंटरव्यू में बताया, "प्र‍िया बहुत ही प्राइवेट पर्सन है, उसकी यह बात मुझे बहुत पसंद है." प्र‍िया ने ब‍िजनेस स्कूल ऑफ लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वो लॉस एंज‍िल्स में रह रही है. प्र‍िया को अपने काम से काम रखने की आदत है.

PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement