टीवी एक्ट्रेस कश्मीरा ईरानी का नाम इन दिनों चर्चा में है, इसकी वजह है उनका सलमान खान की फिल्म भारत में निभाया गया रोल. कश्मीरा हाल ही में रिलीज हुई भारत फिल्म में सलमान खान की बहन के किरदार में हैं. इसके पहले भी कश्मीरा सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है में नजर आ चुकी हैं. उन्हें ये रोल कैसे मिले, जानिए इसकी कहानी.
कश्मीरा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर टीवी एक्ट्रेस की थी. उनका पहला शो अम्बर-धरा था. इसके बार कश्मीरा कई टीवी शो में नजर आईं.
कश्मीरा ने टीवी की दुनिया में काम करने के बाद थियेटर ज्वाइन किया. इसके बाद कश्मीरा ने फिल्मों में कदम रखा.
कश्मीरा ने भारत में सलमान खान की बहन का रोल निभाया है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, "मुझे खुशी है कि मैं सलमान खान को भाई बुला सकी. आमतौर पर ऐसा मौका कम लोगों को ही मिलता है, मुझे ये मौका मिला, इसकी बहुत खुशी है."
कश्मीरा ने बताया कि टाइगर जिंदा है मैं मेरा सलमान और कटरीना के साथ कोई सीन नहीं था. लेकिन भारत में दोनों के साथ कई सीन हैं. मेरा भले ही छोटा है लेकिन शानदार रहा.
कश्मीरा ने बताया कि भारत में रोल के लिए मेरे पास मुकेश की टीम से फोन आया था, मेरा स्क्रीन टेस्ट हुआ फिर सारी चीजें फाइनल हुईं.
कश्मीरा ने कहा, टाइगर जिंदा है में जिस टीम के साथ काम किया था दोबारा उनके साथ काम
करने का मौका मिलना बड़ी बात है. मैंने शूटिंग के दौरान खूब एंजॉय किया.