बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर लोखंडवाला स्थित सेलिब्रेशन क्लब में रखा गया था. जहां श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड सेलेब्स समेत देशभर से फैंस पहुंचे. इस मौके पर अभिनेत्री जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या राय और बेटी श्वेता नंदा के साथ पहुंची थीं. श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से जया बच्चन सदमे में हैं. दोनों काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती थीं.
ऐश्वर्या, जया बच्चन और श्वेता नंदा.
विवेक ओबेरॉय अपने पिता के साथ.
हेमा मालिनी बेटी ईशा देओल के साथ.
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना.
माधुरी दीक्षित अपने पति के साथ.
तनीषा मुखर्जी अपनी मां तनुजा के साथ.
विद्या बालन अपने पति के साथ.
सोहा अली खान और नेहा धूपिया.
जावेद अख्तर और शबाना आजमी.
श्रद्धा कपूर अपने भाई के साथ.
साउथ के सुररस्टार चिरंजीवी भी श्रीदेवी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे.
मधुर भंडारकर, अशोक पंडित और नील नितिन मुकेश.
नील नितिन मुकेश अपने पापा के साथ.
आदित्य पंचोली अपनी पत्नी के साथ.
श्रीदेवी के पसंदीदा सफेद फूल लेकर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे सेलेब्स.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत.