scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हिमेश ने की हैं 2 शादियां, एक ही बिल्डिंग में रहती है तलाकशुदा पत्नी

हिमेश ने की हैं 2 शादियां, एक ही बिल्डिंग में रहती है तलाकशुदा पत्नी
  • 1/7
एक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया का जन्म 23 जुलाई 1973 को हुआ. उन्हें बॉलीवुड में एक म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर के रूप में जाना जाता है. हाल ही में उन्होंने नए सिरे से अपने जीवन की शुरुआत की है. वे 11 मई को सोनिया कपूर संग शादी के बंधन में बंध गए.
हिमेश ने की हैं 2 शादियां, एक ही बिल्डिंग में रहती है तलाकशुदा पत्नी
  • 2/7
हिमेश रेशमिया की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने 22 साल पहले कोमल से शादी की थी. तब कोमल की उम्र 21 साल थी. कोमल, हिमेश के साथ लाइमलाइट में कभी कभार ही नजर आया करती थीं. दोनों को इस शादी से एक बेटा भी है. बेटे का नाम स्वयम है.
हिमेश ने की हैं 2 शादियां, एक ही बिल्डिंग में रहती है तलाकशुदा पत्नी
  • 3/7
22 साल तक इस रिश्ते को चलाने के बाद दोनों ने 2016 में तलाक की अर्जी दी और तालमेल की कमी को इसकी वजह बताया. तब दोनों ने यह कहा था कि दोनों आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दे रहे हैं. साल 2017 में दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया.
Advertisement
हिमेश ने की हैं 2 शादियां, एक ही बिल्डिंग में रहती है तलाकशुदा पत्नी
  • 4/7
ताजा सूत्रों की मानें तो हिमेश-सोनिया और कोमल एक ही बिल्डिंग में रहते हैं. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, कोमल लोखंडवाला की एक बिल्डिंग के 36वें फ्लोर पर रहती हैं. उसी बिल्डिंग के 35वें फ्लोर पर हिमेश और सोनिया रहते हैं. कोमल, हिमेश के माता-पिता के साथ रहती हैं.
हिमेश ने की हैं 2 शादियां, एक ही बिल्डिंग में रहती है तलाकशुदा पत्नी
  • 5/7
तलाक के बाद हिमेश ने बयान दिया- ''मैंने और कोमल ने आपसी सहमति अलग होने का फैसला लिया है. हमारे परिवार के सभी सदस्य इस फैसले से सहमत हैं क्योंकि कोमल हमेशा हमारे परिवार का हिस्सा रहेगी. और मैं हमेशा उसके परिवार का हिस्सा रहूंगा.''
हिमेश ने की हैं 2 शादियां, एक ही बिल्डिंग में रहती है तलाकशुदा पत्नी
  • 6/7
मीडिया रिपोर्ट्स में सोनिया कपूर के साथ हिमेश की करीबियों को इस तलाक की वजह बताया गया. हालांकि कोमल ने खुद आगे आकर इस तरह की खबरों का खंडन किया और कहा कि सोनिया को हमारे तलाक के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए.
हिमेश ने की हैं 2 शादियां, एक ही बिल्डिंग में रहती है तलाकशुदा पत्नी
  • 7/7
खबरें हैं कि शादी के बाद सोनिया अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह देंगी और अपने परिवार पर ध्यान देंगी. वहीं हिमेश रेशमिया जल्द ही अपनी अगली 2 फिल्मों का ऐलान कर सकते हैं.
Advertisement
Advertisement