शाहरुख खान के घर पर भी गणपति बप्पा पधारे हैं. एक्टर ने इंस्टा पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके लाडले बेटे अबराम गणेश भगवान की पूजा कर रहे हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''हमारे गणपति बप्पा घर पर आए हैं क्योंकि लिटिल अबराम ने उन्हें बुलाया है.''
बता दें, शाहरुख खान हर त्योहार को धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. वे अपनी पत्नी और तीनों बच्चों संग गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट कर रहे हैं.
फोटो में बप्पा के सामने हाथ जोड़े खड़े अबराम की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. उनका नाम सबसे पॉपुलर स्टारकिड में शामिल है.
अबराम को अक्सर शाहरुख खान के साथ देखा जाता है. हाल ही में ईद के मौके पर अबराम, पापा शाहरुख के साथ घर की छत पर नजर आए थे. हर साल ईद के दिन किंग खान फैंस को टैरेस पर आकर बधाई देते हैं.
अबराम घर में सभी के लाडले हैं. बहन सुहाना की साथ उनकी कई तस्वीरें वायरल होती हैं.
एक इंटरव्यू में शाहरुख ने आगे कहा था कि ''अबराम बहुत स्मार्ट हैं और इंटेलिजेंट हैं. मुझे उनके साथ बहुत मजा आता है. उनके साथ वक्त बिताते हुए मैं खुद बच्चे जैसा हो जाता हूं.''