scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान ने भी ली अनूप जलोटा पर चुटकी, Viral हो रहे मीम्स

सलमान ने भी ली अनूप जलोटा पर चुटकी, Viral हो रहे मीम्स
  • 1/11
बिग बॉस सीजन 12 का सबसे चर्चित चेहरा बन चुके अनूप जलोटा का अफेयर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है. ग्रैंड प्रीमियर के दिन 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड का खुलासा होने के बाद हर तरफ भजन सम्राट के चर्चे हैं. ट्विटर पर बिग बॉस के फैंस भजन सम्राट का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. यहां तक कि प्रीमियर में सलमान समेत दूसरे सेलिब्रिटीज भी अनूप की चुटकी लेने से खुद को नहीं रोक पाए.
सलमान ने भी ली अनूप जलोटा पर चुटकी, Viral हो रहे मीम्स
  • 2/11
अनूप जलोटा की शो में जोड़ीदार उनकी शिष्या और गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू हैं. दोनों करीब 3 साल से रिलेशन में हैं. ये बात उन्होंने बिग बॉस के मंच पर दर्शकों के सामने कही. जिसे सुनकर गेस्ट पैनल में मौजूद पत्रकार देबांग और आज तक की सीनियर जर्नलिस्ट श्वेता सिंह, बिग बॉस की विजेता शिल्पा शिंदे और मनवीर गुर्जर भी चौंक गए. अनूप जलोटा की एंट्री के बाद जब भी कोई कंटेस्टेंट आता तो सलमान, देवांग, शिल्पा शिंदे भजन सम्राट पर चुटकी लेते दिखे. सलमान की हंसी तो देखने लायक थी.
सलमान ने भी ली अनूप जलोटा पर चुटकी, Viral हो रहे मीम्स
  • 3/11
पत्रकार देवांग ने जलोटा से पूछा कि ''उनका ये रिश्‍ता कब तक कायम रहेगा, कहीं ये चिड़िया उड़ गई तो वे अकेले रह जाएंगे?'' इस दौरान सलमान ने मजाक में कहा- ''यदि चिड़िया उड़ गई तो दूसरी आ जाएगी. ''

Advertisement
सलमान ने भी ली अनूप जलोटा पर चुटकी, Viral हो रहे मीम्स
  • 4/11
अनूप-जसलीन पर सलमान ने दूसरी बार भोजपुरी सिंगर दीपक ठाकुर और उनकी पार्टनर उर्वशी वानी की एंट्री के वक्त टिप्पणी की. सलमान ने कहा- ''घर में ये दूसरी गुरु-शिष्य की जोड़ी है, लेकिन ये मुझे अच्छी लग रही है. ऐसा नहीं कि वो बुरी है. वो भी अच्छी है.'' एक्टर का इशारा अनूप-जसलीन की जोड़ी पर था.

सलमान ने भी ली अनूप जलोटा पर चुटकी, Viral हो रहे मीम्स
  • 5/11
पत्रकार देवांग ने दीपक-उर्वशी से कहा, ''अंदर जाएंगे तो पता चलेगा कि गाने वाले कहां-कहां तक गाते हैं.'' शिल्पा ने भी उर्वशी से कहा- ''गाना सिर्फ दीपक से ही सीखना, क्योंकि अंदर सिखाने वाले बहुत होंगे. ''
सलमान ने भी ली अनूप जलोटा पर चुटकी, Viral हो रहे मीम्स
  • 6/11
बिग बॉस में पहले ही दिन अनूप-जसलीन के रिश्‍ते पर सवाल खड़े हो गए. फैंस को दोनों की जोड़ी झूठी लग रही है. ये लव स्टोरी उन्हें खास रास नहीं आ रही है. अनूप जलोटा फैंस के बीच मजाक का पात्र बन गए हैं.

सलमान ने भी ली अनूप जलोटा पर चुटकी, Viral हो रहे मीम्स
  • 7/11

भजन सिंगर अनूप और जसलीन पर बने मीम्स ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं. फैंस उनकी लव स्टोरी के किस्से चटखारे लेकर पढ़ रहे हैं. बता दें, अनूप जलोटा की 3 शादियां हो चुकी हैं.

सलमान ने भी ली अनूप जलोटा पर चुटकी, Viral हो रहे मीम्स
  • 8/11
जसलीन ने घर के अंदर जाने से पहले बताया- ''अनूप जी हमारे बगैर नहीं रह पाते. वे कोलकाता चले आते. हम छिप छिपकर मिलते. बिग बॉस के घर में हमें छुटकारा मिलेगा.''

सलमान ने भी ली अनूप जलोटा पर चुटकी, Viral हो रहे मीम्स
  • 9/11
जसलीन ने ये भी कहा कि ''वे अनूप जलोटा जी को अपने से दूर नहीं होने देंगी. घर में भी वे उन्‍हें दूसरों से बचाकर रखेंगी.'' अब आगे देखना है कि अनूप और जसलीन का ये रिश्‍ता कहां तक जाता है.

Advertisement
सलमान ने भी ली अनूप जलोटा पर चुटकी, Viral हो रहे मीम्स
  • 10/11
बताने की जरूरत नहीं कि अनूप जलोटा देश के जाने-माने भजन गायक हैं. उनके द्वारा गाया हुआ गाना ''ऐसी लागी लगन'' और ''अच्युतम केशवम'' काफी पॉपुलर हैं.

सलमान ने भी ली अनूप जलोटा पर चुटकी, Viral हो रहे मीम्स
  • 11/11
अनूप की पहली पत्‍नी भी उनकी स्‍टूडेंट थीं. उनकी तीसरी पत्नी का नाम मेधा गुजराल है. जो पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की भतीजी थीं. वे शेखर कपूर की पहली पत्‍नी थीं, लेकिन 1994 में दोनों का तलाक हो गया था. 2014 में मेधा का लीवर फेल्‍योर के कारण निधन हो गया. जलोटा और मेधा का एक बेटा है, जिसका नाम आर्यमान है.

Advertisement
Advertisement