लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा भी चुनावी मैदान में थीं. पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से चुनाव मैदान में उतरीं, उनका मुकाबला गृहमंत्री राजानाथ सिंह से था. पूनम सिन्हा के चुनाव प्रचार में उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी आई थीं, लेकिन इसका कोई खास फायदा नहीं हो सका. चुनाव में पूनम को हार का सामना करना पड़ा.
पूनम सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इस बात को कम लोग ही जानते हैं. 3 नवंबर 1949 को हैदराबाद में जन्मीं पूनम सिन्हा ने 1968 में मिस यंग इंडिया का खिताब जीता था.
शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की शादी 1980 में हुई थी. लेकिन ये शादी कैसे हुई इसका किस्सा काफी दिलचस्प है.
दरअसल, जब शत्रुघ्न सिन्हा, पूनम के घर उनके रिश्ते की बात करने गए तो उनकी मां ने शादी से इनकार कर दिया था. शत्रुघ्न ने एक शो में बताया था कि पूनम की मां को वो गुंडे जैसे लगे थे.
पूनम सिन्हा बॉलीवुड की लाइम लाइट से हमेशा दूर रहती हैं. लेकिन फिल्मी दुनिया में उन्होंने शुरुआती दिनों में कोमल नाम से कदम रखा था. उन्होंने शादी के बाद बच्चों को संभालने के लिए करियर को अलविदा कह दिया था.
पूनम ने सबसे बड़ा चौंका देने वाला खुलासा तब किया था जब उन्होंने पति शत्रुघ्न के अफेयर पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, "जब मुझे दोनों के अफेयर का पता चला तो मैं इनके रास्ते से हट गई थी. लेकिन शत्रु ऐसी लड़की से शादी नहीं करना चाहते थे, जिनपर वे विश्वास नहीं करते थे. मैं यह बात जानती थी कि शादी के बाद भी उनका अफेयर चला."