लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. देश की सत्ता पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन रही है. इस बार चुनाव में बॉलीवुड के तमाम सितारे अलग अलग पार्टियों से चुनावी मैदान में थे. इनमें हेमामालिनी, सनी देओल, उर्मिला, जया प्रदा और राज बब्बर जैसे सितारे शामिल हैं. चुनावी मैदान में भोजपुरी, कन्नड़ और बंगाली सिनेमा के भी कई सितारे मैदान में थे. आइए जानते हैं नतीजों में कौन सा सितारा जीत और कौन हारा.
हेमा मालिनी यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ीं. हेमा मालिनी मथुरा से दोबारा जीत गई हैं.
सनी देओल पहली बार चुनाव मैदान में उतरे, सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे थे. उन्हें रिकॉर्ड जीत हासिल हुई.
एक्ट्रेस जया प्रदा रामपुर से बीजेपी की उम्मीदवार रहीं. जया प्रदा को समाजवादी पार्टी कैंडिडेट आजम खान से टक्कर मिली. वो चुनाव हार गई हैं.
भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के
उम्मीदवार रहे. निरहुआ पहली बार चुनावी मैदान उतरे.
निरहुआ को चुनाव में बुरी तरह हार मिली है.
भोजपुरी सिनेमा के अमिताभ बच्चन के रूप में मशहूर रवि किशन गोरखपुर से बीजेपी के उम्मीदवार रहे. रवि किशन ने महागठबंधन के कैंडिडेट को 3,01,664 मतों से पराजित कर दिया. जीत हासिल करने के रवि किशन ने कहा, "यह सत्य की जीत है." रवि किशन की जीत के साथ ही बीजेपी ने गोरखपुर की सीट वापस ले ली है.
पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी की कैंडिडेट और एक्ट्रेस मुनमुन सेन चुनाव हार गई हैं. उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो से था.
पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो तृणमूल कैंडिडेट मुनमुन सेन से चुनाव जीत गए हैं.
नुसरत जहां भी पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में जीत गई हैं. ममता बनर्जी ने बंगाली एक्ट्रेस को बसीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ाया था.
फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर चुनाव हार गए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर ने जीत दर्ज की है. पहली बार 2014 में इसी सीट से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता था.
कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव में उतरे एक्टर प्रकाश राज चुनावा हार गए हैं.
महाराष्ट्र में नॉर्थ मुंबई सीट से राजनीतिक पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर चुनाव हार गई हैं.
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के रुझानों में बीजेपी के उम्मीदवार और भोजपुरी एक्टर, सिंगर मनोज तिवारी चुनाव जीत गए हैं.
पंजाब की संगरूर सीट पर आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट भगवंत मान ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है.
बंगाल सिनेमा के सुपरस्टार देव अधिकारी ममता बनर्जी की पार्टी, तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल की घटल सीट से लोकसभा का चुनाव लड़े. चुनाव जीत गए हैं.
उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के हंसराज हंस अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आप के गुगन सिंह से जीत गए हैं. उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच मुकाबला था.
तृणमूल कांग्रेस से जादवपुर सीट से मिमी चक्रवर्ती चुनाव जीत गई हैं.
वीरभूम से तृणमूल कांग्रेस की कैंडिडेट शताब्दी रॉय चुनाव जीत गई हैं.
कर्नाटक की मांड्या सीट पर कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार अम्बरीश की पत्नी सुमनलता ने चुनाव जीत लिया है. इस हाई प्रोफाइल सीट पर सुमनलता का मुकाबला कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमार स्वामी से था.