बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया प्रेग्नेंट हैं. कुछ महीनों पहले उनकी अंगद बेदी से शादी हुई. नेहा प्रेग्नेंसी में भी काम के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं. उन्हें अक्सर इवेंट्स में या स्टूडियो में देखा जाता है. प्रेग्नेंसी के दौरान नेहा का स्टाइल सेंस चर्चा में बना हुआ है.
नेहा स्टाइल के मामले में बॉलीवुड और फैशन वर्ल्ड का बड़ा नाम हैं. प्रेग्नेंसी के समय भी उनका स्वैग किसी से कम नहीं है. वे अक्सर एक से बढ़कर एक फैशनेबल ड्रेस में नजर आती हैं.
अपने रेडियो शो नो फिल्टर नेहा के प्रमोशनल शूट के दौरान नेहा इस अंदाज में नजर आईं. इन दिनों उन्हें ज्यादातर मैक्सी ड्रेस में स्पॉट किया जाता है.
नेहा के साथ जोया अख्तर. लॉन्ग ड्रेस को एक्ट्रेस ने shrug के साथ टीमअप किया है.
व्हाइट कलर के टॉप और ब्लू स्कर्ट में नेहा का स्वैग देखते ही बनता है. बिग बॉस कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की शादी में नेहा का ये स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला था.
पति अंगद बेदी के साथ नेहा ग्रीन कलर की मैक्सी ड्रेस में दिखीं. अंगद इन दिनों नेहा का खासा ध्यान रख रहे हैं. अक्सर उन्हें नेहा संग देखा जाता है. तस्वीर में नेहा का बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा है.
फोटो में नेहा एथनिक लुक में दिख रही हैं. उन्होंने येलो, ग्रीन और
ब्लू कॉम्बिनेशन के ड्रेस पहनी है. एक्ट्रेस का ट्रैडिशनल लुक काफी ब्राइट है. ऑक्सीडाइज ज्वैलरी उनके लुक को और निखार रही है.
हाल ही में एक्टर अंगद बेदी ने पत्नी नेहा धूपिया के लिए ग्रैंड बेबी शावर
पार्टी का आयोजन किया था. इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज पहुंचे थे. व्हाइट कलर की फ्रिली फ्रॉक संग कलरफुल टियारा में वे काफी खूबसूरत लगी थीं.
नेहा ने प्रेग्नेंसी लुक में रैप पर वॉक किया था. उनकी ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब नेहा से पूछा गया कि उन्हें बेबी गर्ल चाहिए या ब्वॉय तो उन्होंने कहा- "मुझे हेल्दी बच्चा चाहिए. अंगद हमेशा कहते हैं उन्हें गोल्ड मेडलिस्ट चाहिए."
(Photos: Instagram)