scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg boss में इन कपल्स ने किया था खुल्लम खुल्ला प्यार

Bigg boss में इन कपल्स ने किया था खुल्लम खुल्ला प्यार
  • 1/11
बिग बॉस-12 को ऑनएयर होने में चंद घंटे बचे हैं. शो टीवी पर 16 सितंबर से दस्तक देने वाला है. इस साल बिग बॉस में विचित्र जोड़ियां फॉर्मेट रखा गया है. कंटेस्टेंट्स की रियल जोड़ियों के साथ शो में एंट्री होगी. बिग बॉस लड़ाई और झगड़े के अलावा प्यार का भी गवाह बना है. हर साल शो में कई प्रेम कहानियां बनती हैं. इन कपल्स का रिलेशन फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोरता है. शो में कई कंटेस्टेंट्स ने प्यार का इजहार किया है.

लेकिन इन प्यार के पंछियों के लिए कभी-कभी एहसासों पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है. इसलिए अक्सर इन लवबर्ड्स को घर में एक-दूसरे के साथ इंटीमेट होते देखा जाता है. एक नजर डालते हैं बिग बॉस के अब तक के कपल्स पर जिन्होंने घर में खुल्ल्म खुल्ला प्यार किया.

Bigg boss में इन कपल्स ने किया था खुल्लम खुल्ला प्यार
  • 2/11

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल का ब्रेकअप हो चुका है. लेकिन इनकी लवस्टोरी घर में सबसे ज्यादा हाईलाइट में रही. दोनों को रात में किस करते हुए देखा गया था.
Bigg boss में इन कपल्स ने किया था खुल्लम खुल्ला प्यार
  • 3/11
बिग बॉस के 11वें सीजन में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की लड़ाई के बीच दो लोग ऐसे भी थे जो एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. यहां बात हो रही है पुनीश और बंदगी कालरा की. दोनों को लाइट बंद होने के बाद कई बार एक-दूसरे के करीब आते देखा गया था.

Advertisement
Bigg boss में इन कपल्स ने किया था खुल्लम खुल्ला प्यार
  • 4/11
जिस तरह गौहर खान और कुशाल टंडन का ब्रेकअप सुर्खियों में छाया रहा, उसी तरह दोनों की लव स्टोरी भी चर्चा में बनी रही. दोनों को एक-दूसरे को हग करते और किस करते देखा जाता था. कभी-कभी यह कपल वॉशरुम में इंटीमेट होते दिखा. 
Bigg boss में इन कपल्स ने किया था खुल्लम खुल्ला प्यार
  • 5/11
बिग बॉस सीजन-8 के कंटेस्टेंट गौतम गुलाटी और डाएंड्रा सोरेस की केमिस्ट्री ने हर किसी का ध्यान खींचा. ये दोनों अक्सर बाथरुम में मेकआउट करते पाए गए. इसके अलावा दोनों की नोकझोंक ने भी खूब सुर्खियां बटोरी.

Bigg boss में इन कपल्स ने किया था खुल्लम खुल्ला प्यार
  • 6/11
बिग बॉस में लवबर्ड कीथ और रोशेल को अक्सर एक-दूसरे के साथ इंटीमेट होते देखा गया. ये स्विमिंग पूल में रोमांटिक डांस करते हुए दिखे. इसके अलावा कई मौकों पर वे किस करते हुए भी दिखाई दिए थे.
Bigg boss में इन कपल्स ने किया था खुल्लम खुल्ला प्यार
  • 7/11

बिग बॉस- 2 में राहुल महाजन और पायल रोहतगी के रोमांस ने धूम मचाई थी. एक टास्क में ये दोनों स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिखे थे. उन्हें बेड पर भी इंटीमेट होते देखा गया था. दोनों के रोमांस को देखकर ऐसा भी माना जा रहा था कि राहुल और पायल शादी कर सकते हैं. हालांकि ऐसा हुई नहीं.
Bigg boss में इन कपल्स ने किया था खुल्लम खुल्ला प्यार
  • 8/11

वीना मलिक और अश्मित पटेल का खुल्लम खुल्ला प्यार एकबार को दर्शकों को भी अनकंफर्टेबल कर देता था. कई मौकों पर इन्हें इंटीमेट होते देखा गया.
Bigg boss में इन कपल्स ने किया था खुल्लम खुल्ला प्यार
  • 9/11

तनीशा मुखर्जी और अरमान कोहली का प्यार और तकरार किसी से छिपा नहीं है. दोनों के इंटीमेट मूमेंट ने हर किसी का ध्यान खींचा. अक्सर दोनों को एक-दूसरे के करीब देखा जाता था.

Advertisement
Bigg boss में इन कपल्स ने किया था खुल्लम खुल्ला प्यार
  • 10/11

बिग बॉस सीजन 9 के कपल सुयश और किश्वर रियल लाइफ में भी कपल हैं. इस कपल को लाइट्स ऑफ होते ही इंटीमेट होते देखा गया था. सुयश किश्वर को किस करते भी दिखे थे.

Bigg boss में इन कपल्स ने किया था खुल्लम खुल्ला प्यार
  • 11/11
2006 में बिग बॉस के घर में मॉडल और एक्टर अनुपमा वर्मा और आर्यन वैद्य के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. घर में इन दोनों के बीच कई बार नजदीकियां देखी गई थीं. 

Advertisement
Advertisement