KBC सीजन-10 को पहली करोड़पति कंटेस्टेंट मिल हई है. असम की बिनीता जैन ने 15 सवालों के सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपए जीते. बिनीता ने बड़ी ही सूझ-बूझ और समझदारी के साथ सारे सवालों के जवाब दिए. अमिताभ बच्चन भी बिनीता की समझदारी के कायल दिखे. एक नजर डालते हैं उन 15 सवालों पर, जिनके जवाब देकर KBC-10 को पहली करोड़पति कंटेस्टेंट मिली.
पहले सवाल का बिनीता ने आसानी से जवाब दिया. जो कि गरम मसाला है.
दूसरे सवाल का सही जवाब है- टेबल टेनिस.
बिनीता जैन ने तीसरे सवाल का सही जवाब बताया- हिंदी.
5 हजार रुपए के लिए बिनीता ने चौथे सवाल का सही जवाब दिया. जो है- टेलीविजन.
पांचवें सवाल का सही जवाब है- माइग्रेन.
छठे सवाल पर बिनीता को एक लोगो दिखाया गया. जिसे उन्हें पहचानना था. सही जवाब है- इंडिया पोस्ट.
7वें सवाल में बिनीता को वीडियो क्लिप दिखाया गया. उन्हें बताना था कि वीडियो में दिखने वाली हीरोइन ने किस एथलीट की भूमिका निभाई है? सही जवाब है- मैरी कॉम.
8वें सवाल का बिनीता ने आसानी से सही जवाब दिया. जो कि बौद्ध है.
9वें सवाल में बिनीता को एक ऑडियो क्लिप सुनाया गया. उन्हें आवाज पहचाननी थी. इस सवाल का जवाब देने में वे थोड़ा अटकीं. उन्होंने ऑडियंस पोल लिया. सही जवाब है- जम्मू-कश्मीर.
10वें सवाल का सही जवाब है मणिपुर.
बिनीता ने 11वें सवाल का थोड़ा रुककर सही जवाब दिया- एप.
12वें सवाल में बिनीता थोड़ा कंफ्यूज दिखीं. उन्होंने 50:50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. तब जाकर उन्होंने ''द डिस्कवरी ऑफ इंडिया'' जवाब दिया.
13वें सवाल का जवाब बिनीता को मालूम नहीं था. उन्होंने एक्सपर्ट की राय ली. आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप ने सवाल का सही जवाब बताया. जो कि केशव देव मालविया है.
14वें सवाल में बिनीता ने जोड़ीदार लाइफलाइन ली. सही जवाब है- वाराणसी.
15वें सवाल का जवाब बिनीता ने सूझ-बूझ के साथ दिया. उन्होंने जवाब दिया केशवानंद भारती केस. इसी के साथ वे 1 करोड़ जीत गईं.
16 वें सवाल पर बिनीता ने क्विट कर दिया. अगर वे इस सवाल का जवाब देती तो 7 करोड़ जीत जातीं. सही जवाब है- एडवर्ड कैलहन. वैसे ये जवाब वो जानती थीं लेकिन कंफर्म ना होने की वजह से बिनीता ने क्विट करना बेहतर समझा.
(PHOTOS: SONY LIV)