बिग बॉस-11 में हिना खान ने घर में फैशनेबल ड्रेस और नाइट सूट पहने थे. वे घर की स्टाइल आइकन कहलाई गईं. वेस्टर्न ड्रेस, सूट, साड़ी के अलावा उनके नाइट सूट के कलेक्शन भी चर्चा में रहे. बिग बॉस सीजन 12 में हिना जितनी स्टाइलिस्ट फीमेल कंटेस्टेंट अभी तक कोई नहीं है. लेकिन हिना खान की तरह सृष्टि रोडेे का नाइट सूट लव जरूर देखने को मिल रहा है.
सृष्टि को बिग बॉस हाउस में अक्सर ट्रेंडी और अलग-अलग वैरायटी के नाइट सूट्स में देखा जाता है. वे घर में रफ एंड टफ लुक में नजर आती हैं.
हाल ही बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में उनके मंगेतर मनीष नागदेव ने बताया कि एक्ट्रेस कितने नाइट सूट लेकर घर में गई हैं.
उन्होंने कहा, ''सृष्टि बिग बॉस हाउस में 40-45 नाइट सूट लेकर गई हैं. वे नाइट सूट के मैचिंग की फुटवियर भी ले गई हैं. ''
सृष्टि के नाइट सूट लव को देखकर सोशल मीडिया पर उनकी तुलना हिना खान से की जा रही है. लोगों का कहना है कि सृष्टि शो में माइलेज पाने के लिए हिना के स्टाइल को कॉपी कर रही हैं. लेकिन ये सब उनके मंगेतर मनीष को बिल्कुल पंसद नहीं आ रहा.
उन्होंने कहा-'' सृष्टि एक फैशनिस्टा हैं. अगर आप उनका सोशल मीडिया अकाउंट चेक करेंगे तो पाएंगे कि उन्हें ट्रेंडी कपड़े बहुत पसंद हैं. सृष्टि को नाइट सूट का भी बेहद शौक है. ये बस ऐसा है कि हिना सृष्टि से पहले घर में गईं. क्यों सृष्टि हिना को कॉपी करेगी?''
वे कहते हैं, ''ऐसी तुलना सृष्टि के लिए सही नहीं रहेगी. एक ही हिना खान हैं और एक ही सृष्टि रोडेे है. इसलिए ऐसी तुलना करने से बचें. ''