कई बॉलीवुड एक्टर्स की एक्टिंग के अलावा साइड बिजनेस में शुरुआत से ही रूचि रही है. स्पा, सैलून और जिम चेन के अलावा दर्जनों
बॉलीवुड एक्टर्स रेस्टोरेंट और होटल जैसे बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करते हैं. अब खबरें आ रही हैं कि जल्द ही देओल फैमिली भी अपने
फार्महाउस पर होटल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
देओल फैमिली का ये फार्महाउस मुंबई से सटे लोनावला में करीब 100 एकड़ में फैला हुआ है. देओल परिवार ज्यादातर समय अपने
इस फार्म हाउस पर ही बिताते हैं.
धर्मेंद्र तो ज्यादतर समय अपने इस आलीशान फार्महाउस पर रहते हैं. आए दिन वह अपने इंस्टाग्राम पर फार्महाउस में पालतू जानवरों से लेकर खेत खलियानों की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.
पिछले दिनों ही धर्मेंद्र ने अपने फार्महाउस पर लगे आम की वीडियो पोस्ट की थी. जिसमें वे कहते नजर
आ रहे हैं कि उन्होंने बड़े प्यार से इन आम के पेड़ों को उगाया है .
DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब देओल परिवार अपने खूबसूरत फार्महाउस को होटल या किसी और
चीज में तब्दील करना चाहता है. इस बारे में बॉबी देओल से जब सवाल किया गया तो न ही उन्होंने इस बात को कंफर्म किया और न
ही इसे अफवाह बताया.
बॉबी ने कहा- 'फार्महाउस को लेकर हमारे दिमाग में कई बड़े प्लान चल रहे हैं. लेकिन इस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है.
हम देखते हैं भविष्य में इसे तैयार करके क्या बना सकते हैं, शायद वो होटल भी हो सकता है या कुछ और भी. इस बारे में कई आइडियाज
हैं देखतें हैं कौन सा फाइनल होता है.'
बॉबी देओल और सनी शायद इस फार्महाउस को अपनी नई इन्वेस्टमेंट के तौर पर देख रहे हैं लेकिन इस पर धर्मेंद्र का रिएक्शन क्या है
ये जानना दिलचस्प होगा.
धर्मेंद्र की और से उनके फार्महाउस को किसी नए वेंचर में तब्दील करने की खबर पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.