scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन तस्वीरों में श्रीदेवी से कम नजर नहीं आ रहीं जाह्नवी

इन तस्वीरों में श्रीदेवी से कम नजर नहीं आ रहीं जाह्नवी
  • 1/10
जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क का ट्रेलर ए‍क दिन बाद रिलीज होने जा रहा है. फिल्म के पास्टर्स में जाह्नवी के लुक की तुलना दिवंगत एक्ट्रेस श्री देवी के लुक से हुई.
इन तस्वीरों में श्रीदेवी से कम नजर नहीं आ रहीं जाह्नवी
  • 2/10
फिल्म के जारी पोस्टर्स में जाह्नवी कपूर को कई फैन्स ने लिखा- श्रीदेवी is back. जाह्नवी कपूर जाहिर सी बात है अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर काफी नर्वस होंगी लेकिन उनकी ये फिल्म कैसी होगी इसका कुछ हद तक अंदाजा फिल्म के ट्रेेलर से चल ही जाएगा.
इन तस्वीरों में श्रीदेवी से कम नजर नहीं आ रहीं जाह्नवी
  • 3/10
बता दें धड़क फिल्म सुपरहि‍ट मराठी फिल्म सैराट की हिन्दी रीमेक फिल्म है. इस फिल्म के पोस्टर्स में तो जाह्नवी जान डालती नजर आ रही हैं लेकिन क्या फिल्म में भी उनकी ये नई पारी हिट साबित होगी, ये देखना शानदार होगा.
Advertisement
इन तस्वीरों में श्रीदेवी से कम नजर नहीं आ रहीं जाह्नवी
  • 4/10
हालांकि जाह्नवी ने बहुत जल्द ही इस ग्लैम वर्ल्ड में खुद की एक खास जगह बनाने में सफलता हासिल कर ली है. अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर जाह्नवी चर्चा में रहती हैं.
इन तस्वीरों में श्रीदेवी से कम नजर नहीं आ रहीं जाह्नवी
  • 5/10
जाह्नवी का ये लुक श्रीदेवी की याद दिलाता है.
इन तस्वीरों में श्रीदेवी से कम नजर नहीं आ रहीं जाह्नवी
  • 6/10
श्रीदेवी की अक्सर उनकी सुपरस्टार मां श्रीदेवी से तुलना की जाती रही है.
इन तस्वीरों में श्रीदेवी से कम नजर नहीं आ रहीं जाह्नवी
  • 7/10
श्रीदेवी पिछले दिनों अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में रहीं.
इन तस्वीरों में श्रीदेवी से कम नजर नहीं आ रहीं जाह्नवी
  • 8/10
जैसे जैसे जाह्नवी की डेब्यू फिल्म धड़क की रिलीज डेट करीब आती जा रही है, एक्ट्रेस अपने बोल्ड फोटोशूट के जरिए लोगों का ध्यान आकर्ष‍ित करती दिख रही हैं.
इन तस्वीरों में श्रीदेवी से कम नजर नहीं आ रहीं जाह्नवी
  • 9/10
अब जाह्नवी पहले से ज्यादा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नजर अात रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी एक जोकर लुक में तस्वीर शेयर कर, फैन्स के साथ ये कहकर चुटकी ली कि उन्हें सबसे पहले एक हॉलीवुड फिल्म ऑफर हुई थी.
Advertisement
इन तस्वीरों में श्रीदेवी से कम नजर नहीं आ रहीं जाह्नवी
  • 10/10
इसमें कोई दो  राय नहीं कि11 जून को रिलीज होने जा रहे धड़क फिल्म के ट्रेलर में जाह्नवी की अदायगी की तुलना उनकी मां श्रीदेवी से होगी.
Advertisement
Advertisement