scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पहले 'व‍िरुष्का' अब 'दीपवीर': क्या इन 5 बातों पर किया गौर

पहले 'व‍िरुष्का' अब 'दीपवीर': क्या इन 5 बातों पर किया गौर
  • 1/8
बॉलीवुड के 'बाजीराव-मस्तानी' के रूप में मशहूर कपल दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह, इटली के लेक कोमो में शाही शादी करने जा रहे हैं. दोनों की शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. लेकिन दीप‍िका-रणवीर की शादी कई मायनों में अनुष्का शर्मा-व‍िराट कोहली की शादी से मिलती-जुलती नजर आ रही है. दीपवीर की शादी 14-15 नवंबर को है.

ऐसा भी कह सकते हैं कि अनुष्का की शानदार शादी की तैयार‍ियों से इम्प्रेस होकर दीप‍िका ने भी अपनी शादी के इंतजाम किए हैं. हम आपको ऐसे पांच प्वाइंट बता रहे हैं जो दीप‍िका-अनुष्का की वेड‍िंग में एक समान हैं. 
पहले 'व‍िरुष्का' अब 'दीपवीर': क्या इन 5 बातों पर किया गौर
  • 2/8
#1. वेन्यू:
दीप‍िका पादुकोण ने अपनी शादी के लिए इटली के लेक कोमो को चुना है. इससे पहले इटली के टस्कनी में अनुष्का शर्मा और व‍िराट कोहली ने सात फेरे ल‍िए थे. ये जगह अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. वैसे कई बड़े हॉलीवुड की पसंदीदा जगहों में इटली शामिल है.
पहले 'व‍िरुष्का' अब 'दीपवीर': क्या इन 5 बातों पर किया गौर
  • 3/8
#2. ड‍िजाइनर:
अनुष्का शर्मा की शादी से लेकर र‍िसेप्शन तक ज्यादातर ड्रेस को बॉलीवुड के पसंदीदा ड‍िजाइनर सब्यसाची ने ड‍िजाइन किया था. अनुष्का का प‍िंक लहंगा और र‍िसेप्शन की रेड बनारसी साड़ी को काफी पसंद क‍िया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो दीप‍िका ने अपनी शादी के पर‍िधान के लिए सब्यसाची को ही चुना है. वैसे इस बात का खुलासा तब हो गया था जब रणवीर संग दीपिका इटली के लिए रवाना हुई थीं. उस दौरान दीप‍िका के साथ नजर आए अस‍िस्टेंट्स ने सब्यसाची के लोगो से सजे कई बैग्स हाथ में ल‍िए हुए थे.
Advertisement
पहले 'व‍िरुष्का' अब 'दीपवीर': क्या इन 5 बातों पर किया गौर
  • 4/8
#3. वेड‍िंग प्लानर:
दीप‍िका-रणवीर की शादी को खास बनाने की जिम्मेदारी सेलेब्स की पसंदीदा वेड‍िंग प्लानर वंदना मोहन को मिली है. वंदना ने ही अनुष्का शर्मा की शादी की प्लान‍िंग की थी. वंदना शाही अंदाज में शादी की तैयारियों के लिए मशहूर हैं.
पहले 'व‍िरुष्का' अब 'दीपवीर': क्या इन 5 बातों पर किया गौर
  • 5/8
#4. डेस्ट‍िनेशन वेड‍िंग:
अनुष्का शर्मा ने डेस्टिनेशन वेड‍िंग की ऑप्शन चुना था. वो भी इटली में. दीप‍िका पादुकोण भी डेस्टिनेशन वेडिंग कर रही हैं. उन्होंने भी इटली में ही शादी का फैसला किया है. हालांकि शादी की जगह दूसरी है. शादी के बाद मुंबई में र‍िसेप्शन की योजना है.
पहले 'व‍िरुष्का' अब 'दीपवीर': क्या इन 5 बातों पर किया गौर
  • 6/8
#5. फैमिली बैकग्राउंड:
दीप‍िका-रणवीर और अनुष्का-व‍िराट की शादी में एक समानता दोनों सितारों की फैमिली बैकग्राउंड को लेकर भी है. बता दें कि अनुष्का नॉर्थ इंडिया कल्चर की हैं जबकि विराट द‍िल्ली के पंजाबी फैमिली से आते हैं. ठीक इसी तरह दीप‍िका पादुकोण का फैमिली बैकग्राउंड कोंकणी है. जबकि उनके होने वाले पति मूल रूप से स‍िंधी कल्चर से आते हैं.
पहले 'व‍िरुष्का' अब 'दीपवीर': क्या इन 5 बातों पर किया गौर
  • 7/8
बताते चलें कि दीप‍िका रणवीर ने शादी के लिए परिवार और करीबी रिश्तेदारों के अलावा कुछ चुनिंदा लोगों को ही न्योता दिया है. बॉलीवुड से जिन लोगों को न्योता मिला है उनमें संजयलीला भंसाली और फराह खान का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है. कहा यह भी जा रहा है कि रणवीर ने अपने मेंटर आदित्य चोपड़ा को भी शादी का न्योता दिया है.
पहले 'व‍िरुष्का' अब 'दीपवीर': क्या इन 5 बातों पर किया गौर
  • 8/8
PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement