scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

व‍िरुष्का के नक्शेकदम पर दीप‍िका-रणवीर, शादी से पहले करेंगे ये काम

व‍िरुष्का के नक्शेकदम पर दीप‍िका-रणवीर, शादी से पहले करेंगे ये काम
  • 1/7
रणवीर स‍िंह और दीप‍िका पादुकोण इन दिनों विराट कोहली-अनुष्का शर्मा को फॉलो करते नजर आ रहे हैं. मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक दोनों विरुष्का की तरह इटली में शादी करने के साथ जल्द साथ एड शूट करेंगे. ये एड शूट उसी ब्रांड का है जिसे साथ में अनुष्का-विराट ने शादी से पहले किया था.

व‍िरुष्का के नक्शेकदम पर दीप‍िका-रणवीर, शादी से पहले करेंगे ये काम
  • 2/7
र‍िपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर-दीपिका भी साल के अंत में शादी करने वाले हैं. इस खास मौके को एड वर्ल्ड भी भुनाना चाहता है. इसल‍िए व‍िरुष्का की तर्ज पर खास एड शूट की तैयार‍ियां चल रही हैं.
व‍िरुष्का के नक्शेकदम पर दीप‍िका-रणवीर, शादी से पहले करेंगे ये काम
  • 3/7
बता दें रणवीर और दीपिका इसी साल नवंबर में शादी कर रहे हैं. तैयारियां शुरू हो गई हैं. बहुत संभावनाएं हैं कि दोनों इटली में शादी करें.
Advertisement
व‍िरुष्का के नक्शेकदम पर दीप‍िका-रणवीर, शादी से पहले करेंगे ये काम
  • 4/7
ऐसी खबर थी कि स्विजरलैंड सरकार चाहती है कि दोनों वहां शादी करें. इसके पीछे एक वजह यह भी है कि रणवीर सिंह स्विज ट्यूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर हैं.

व‍िरुष्का के नक्शेकदम पर दीप‍िका-रणवीर, शादी से पहले करेंगे ये काम
  • 5/7
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' और जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म गली बॉय में नजर आएंगे.
व‍िरुष्का के नक्शेकदम पर दीप‍िका-रणवीर, शादी से पहले करेंगे ये काम
  • 6/7
जहां तक दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्मों की बात है तो बता दें कि 'पद्मावत' के बाद से दीपिका ने कोई भी प्रोजेक्ट हाथ में नहीं लिया है. कहा यह जा रहा है कि दीपिका अपनी शादी के लिए तारीखें सुरक्षित रखना चाहती हैं.
व‍िरुष्का के नक्शेकदम पर दीप‍िका-रणवीर, शादी से पहले करेंगे ये काम
  • 7/7
PHOTO: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement