दीवाली पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. रविवार को फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. फिल्म इस साल की 200 करोड़ का कलेक्शन करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने वाली इस फिल्म ने और भी ऐसे कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते हों.
दीवाली पर रिलीज हुई गोलमाल अगने अब तक दीवाली पर रिलीज हुईं बॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है.
गोलमाल अगेन ने भारत की अब तक 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में टॉप का स्थान हासिल कर लिया है.
गोलमाल अगेन नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिन्दी कॉमेडी फिल्म बन चुकी है.
फिल्म गोलमाल अगेन अजय देवगन की ऐसी पहली फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर देशभर में 200 करोड़ रुपये की कमाई की है.
200 करोड़ के क्लब में शामिल होते ही 'गोलमान अगेन' ने एक और रिकॉर्ड बना लिया है. दरअसल यह फिल्म भारत की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी, जिसने इतना ज्यादा कलेक्शन किया. फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, तब्बू और परिणीति चोपड़ा जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है.
गोलमाल अगेन रोहित शेट्टी की दूसरी फिल्म है जिसने 200 करोड़ क्लब में एंट्री की है. फिल्म की इस कामयाबी को लेकर रोहित शेट्टी ने कहा है कि वह दर्शकों के प्यार और स्नेह के आभारी हैं. मैं दुनियाभर के दर्शकों और फैन्स को फिल्म को इस तरह सरहाने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. इसके अलावा रिलायंस एंटरटेनमेंट की सीओओ शिवाशिश सरकार ने रोहित शेट्टी का इस तरह की फिल्म के लिए धन्यवाद किया है. उनका कहना है कि किसी भी फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर इतनी शानदार कमाई करना बहुत बड़ी बात है.