scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BIGG BOSS 11: गंदी बातों और INTIMACY का ओवरडोज

BIGG BOSS 11: गंदी बातों और INTIMACY का ओवरडोज
  • 1/8
बिग बॉस-11 अब तक के सभी सीजन से अलग है. यह पहला सीजन है जहां पर ग्रैंड प्रीमियर के दिन ही लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया था. पहले हफ्ते ही शो में नॉनस्टाप लड़ाईयां और कंट्रोवर्सी हुई. बारह बजाने वाले पड़ोसियों के खुद ही बारह बज गए. शो में बने रहने की खातिर झूठी लव स्टोरी का ताना-बाना बुना गया. शो में खुलेआम किस हो रही हैं, गंदे बाते हो रही हैं. किसी की पैंट खींची जा रही है तो कोई लड़कियों के प्राइवेट पार्ट पर कमेंट कर रहा है. इतने ड्रामे और कंट्रोवर्सी के बाद भी यह टॉप-10 शोज की TRP लिस्ट से बाहर है. चलिए जानते हैं इस बार घर में हुई तमाम गंदी हरकतों और लव ट्रिक्स बारे में....
BIGG BOSS 11: गंदी बातों और INTIMACY का ओवरडोज
  • 2/8
सबसे पहले बात करते हैं शो में फैलाई गई गंदगी की. यह पहली बार हुआ है जब कंटेस्टेंट की हरकतें और बातें सुनकर दर्शक और सलमान खान भी शर्मसार हो गए. बीते वीकेंड के वार एपिसोड में प्रिंयाक और बंदगी की लड़ाई हुई. जिसके दौरान बंदगी ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड डेनिस नागपाल से इसलिए रिश्ता तोड़ा क्योंकि वह उन्हें शेयर करने के लिए तैयार थे.

BIGG BOSS 11: गंदी बातों और INTIMACY का ओवरडोज
  • 3/8
शो में पुनीश और बंदिगी कालरा का खुल्लम खुल्ला रोमांस टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. इन दोनों को अक्सर किस करते हुए, रात में एक-दूसरे के बेड पर एकसाथ देखा जाता है. हद तो तब हुई जब इनका रोमांस दिन में भी चालू हुआ. नेशनल टीवी पर इस तरह की हरकतें ज्यादा होते देख खुद सलमान खान ने इन्हें टोका. सलमान ने कहा, प्यार पर किसी का बस नहीं चलता. लेकिन ये शो आपके मम्मी-पापा भी देख रहे हैं. इसलिए अगर यह सब आप अपने घरवालों के सामने कर सकते हैं तो ठीक है वरना ये सब ना करें.

Advertisement
BIGG BOSS 11: गंदी बातों और INTIMACY का ओवरडोज
  • 4/8
पिछले हफ्ते घर में बेनाफशाह की वजह से काफी हंगामा हुआ था. उनका कहना था कि आकाश ने उनके बारे में गंदी-गंदी बातें की. उन्हें अस्वच्छ, गंदी, बदबूदार कहा. बेन ने यह भी आरोप लगाया कि आकाश ने उनके प्राइवेट पार्ट पर कमेंट किया. जिसके बाद घर में खूब हंगामा हुआ.
BIGG BOSS 11: गंदी बातों और INTIMACY का ओवरडोज
  • 5/8

बीते वीकेंड के वार एपिसोड में घरवालों ने इस मुद्दे को सलमान खान के सामने उठाया. फिर कंटेस्टेंट ने इतनी गंदी बातें कहीं कि खुद सलमान भी शर्मसार हो गए. बंदिगी ने खुलासा किया कि बेन ने उन्हें कहा था कि आकाश लड़कियों के अंडर गारमेंट्स सूंघता है.
BIGG BOSS 11: गंदी बातों और INTIMACY का ओवरडोज
  • 6/8

वहीं इन दिनों घर में बेनाफशाह और प्रियांक की लव स्टोरी भी शुरू हो गई है. प्र‍ियांक और बेनाफशाह में बढ़ रही नजदीकियां किस तक पहुंच चुकी है. हैरानी की बात ये है कि प्रियांक के इस कदम से आहत घर से बाहर उनकी गर्लफ्रेंड ने प्रि‍यांक और बेन के किसिंग वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर दिया है.


BIGG BOSS 11: गंदी बातों और INTIMACY का ओवरडोज
  • 7/8
हाल ही में बिग बॉस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था. इसमें घर की विवादित कंटेस्टेंट अर्शी खान सारी हदें पार करती दिखीं. अर्शी जबरदस्ती आकाश की पैंट्स खींच देती हैं और उन्हें गलत जगह छूने की कोशिश करती हैं, अर्शी की इस हरकत पर आकाश उन्हें रुकने को कहते हैं लेकिन जब वह नहीं मानती हैं तो आकाश बिग बॉस को अर्शी को रोकने के लिए कहते हैं.

BIGG BOSS 11: गंदी बातों और INTIMACY का ओवरडोज
  • 8/8
विवादों में रहना हो तो आकाश भी कहां कम है. हाल ही में आकाश का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह अर्शी को सलाह देते हुए कहते हैं कि वो अपना टॉप फाड़ दें और फुटेज के लिए ज्यादा क्लीवेज दिखाएं.

Advertisement
Advertisement