scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ब‍िग बॉस से न‍िकाले जाने पर भी नहीं बदले श‍िव के तेवर, कही ये बात

ब‍िग बॉस से न‍िकाले जाने पर भी नहीं बदले श‍िव के तेवर, कही ये बात
  • 1/8
बिग बॉस 12 में इस शन‍िवार हुआ वीकेंड का वार सबसे ज्यादा कंटेस्टेंट श‍िवाशीष पर भारी पड़ा. इसकी वजह ये थी कि उन्हें बिना वोटिंग के ही घर से बाहर निकाल द‍िया गया. सलमान ने बताया कि अब तक इस तरह तीन ही कंटेस्टेंट 11 सालों में बाहर हुए हैं. इनमें प्रियंका जग्गा, स्वामी ओम शामिल हैं. शनिवार को इस तरह से बाहर होने वाले कंटेस्टेंट श‍िवाशीष थे. उन्हें बिग बॉस के नियमों का पालन न करने की सजा मिली. घर से बाहर आ चुके श‍िवाशीष ने बिग बॉस की पूरी जर्नी पर चर्चा की.
ब‍िग बॉस से न‍िकाले जाने पर भी नहीं बदले श‍िव के तेवर, कही ये बात
  • 2/8
आजतक ये खास बातचीत में श‍िवाशीष ने बताया, " मैनें जो किया उसे सही मानता हूं. जो बिग बॉस को सही लगा वो उन्होंने किया. मैनें  जेल जाने से ज‍िस वजह से मना किया, उसे आज भी सही मानता हूं. मुझे नहीं लगता था कि मेरा जेल जाना बनता था."

ब‍िग बॉस से न‍िकाले जाने पर भी नहीं बदले श‍िव के तेवर, कही ये बात
  • 3/8
श‍िव के नाम से घर में मशहूर श‍िवाशीष ने कहा, "घर में मेरा दोस्त कोई था वो है श्रीसंत. उनके साथ मेरी दोस्ती आगे भी रहेगी. ब‍िग बॉस के घर में सबसे ज्यादा मुश्क‍िल है दोस्त बनाना. हर द‍िन वहां दोस्त बदलते रहते हैं."
Advertisement
ब‍िग बॉस से न‍िकाले जाने पर भी नहीं बदले श‍िव के तेवर, कही ये बात
  • 4/8
टॉप कंटेस्टेंट के बारे में श‍िवाशीष बोले, "अगर अपने इमोशन पर श्री भाई कंट्रोल कर ले जाते हैं तो वो शो जीत सकते हैं. दूसरा नाम मैं रोमिल का ले सकता हूं. उसे शो जीतने के स‍िवा कोई और चीज नहीं द‍िखाई देती है. उसके बाद दीप‍िका और फिर सुरभ‍ि भी आगे आ सकती है."
ब‍िग बॉस से न‍िकाले जाने पर भी नहीं बदले श‍िव के तेवर, कही ये बात
  • 5/8
शिवाशीष ने घर में सबसे गंदा खेल खेलने वाले कंटेस्टेंट में रोमिल का नाम ल‍िया. आगे की प्लान‍िंग के बारे में उनका कहना है कि मुझे इंडस्ट्री में या फिर फिल्मों में नहीं आना है. मेरा अपना ब‍िजनेस है उसे ही देखूंगा. 2 महीने यहां घर में था तो जो गैप आया है उसे पूरा करूंगा.
ब‍िग बॉस से न‍िकाले जाने पर भी नहीं बदले श‍िव के तेवर, कही ये बात
  • 6/8
बता दें बिग बॉस ने श‍िवाशीष को लापरवाह और अहंकारी बताया. श‍िवाशीष ने कैप्टन रोमिल के काल कोठरी में जाने के आदेश का उल्लंघन किया था. जिसकी सजा के तौर पर बिग बॉस ने रोमिल को छोड़कर सारे घरवालों को इविक्शन के लिए नॉमिनेट कर दिया.
ब‍िग बॉस से न‍िकाले जाने पर भी नहीं बदले श‍िव के तेवर, कही ये बात
  • 7/8
श‍िवाशीष के कारण सारे घरवाले जब नॉमिनेट हो गए तो सबने श‍िवाशीष पर अपनी नाराजगी जताई. बिग बॉग ने श‍िवाशीष से कहा कि लोग यहां आने के लिए तरसते हैं, लेकिन श‍िवाशीष को इस गेम की कद्र नहीं हैं, क्योंकि उन्हें ये सब आसानी से मिल गया है.
ब‍िग बॉस से न‍िकाले जाने पर भी नहीं बदले श‍िव के तेवर, कही ये बात
  • 8/8
शि‍वाशीष के जाने के बाद श्रीसंत फूट-फूट कर रोए. उन्होंने कहा कि वे घर में सिर्फ श‍िवाशीष के कारण थे. इस फैसले को श‍िवाशीष ने भी स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि उन्हें गलती की सजा मिलनी चाहिए. सलमान ने श‍िवाशीष को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि वे इस तरह की कड़वी यादें अपने साथ नहीं ले जाना चाहते हैं. श्रीसंत को भी काल कोठरी की सजा कई बार मिली, लेकिन उन्होंने स्वीकार की.

Advertisement
Advertisement