scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

टास्क में टूटा अनूप जलोटा का दिल, जसलीन से कहा- तोड़ता हूं जोड़ी

टास्क में टूटा अनूप जलोटा का दिल, जसलीन से कहा- तोड़ता हूं जोड़ी
  • 1/6
बिग बॉस सीजन 12 के सोमवार के एपिसोड में जसलीन मथारू की अनूप जलोटा से मोहब्बत अग्निपरीक्षा में फेल होती नजर आई. बिग बॉस के दिए एक टास्क में अनूप जलोटा को नॉमिनेशन से बचाने के लिए जसलीन को अपने बाल, मेकअप और कपड़े कुर्बान करने थे. जब उनके सामने यह टास्क रखा गया तो जसलीन टेंशन में आ गईं और बहुत समझाने पर भी टास्क नहीं कर पाईं.
टास्क में टूटा अनूप जलोटा का दिल, जसलीन से कहा- तोड़ता हूं जोड़ी
  • 2/6
इस खेल में अनूप जलोटा को किडनैप किए जाने के बाद उन्हें छुड़ाने के लिए जसलीन को कुर्बानी देनी थी.
टास्क में टूटा अनूप जलोटा का दिल, जसलीन से कहा- तोड़ता हूं जोड़ी
  • 3/6
जसलीन को अपने बाल शोल्डर तक कट कराने थे और सारे कपड़े-मेकअप खत्म करने थे.


Advertisement
टास्क में टूटा अनूप जलोटा का दिल, जसलीन से कहा- तोड़ता हूं जोड़ी
  • 4/6
जसलीन दीपिका को यह बताती नजर आईं कि उनके लिए उनके कपड़े कितने अधिक महत्वपूर्ण हैं.
टास्क में टूटा अनूप जलोटा का दिल, जसलीन से कहा- तोड़ता हूं जोड़ी
  • 5/6
कंटेस्टेंट सौरभ ने भी जसलीन को मनाने की कोशिश की लेकिन वह भावुक हो गईं और रोने लगीं. जसलीन का कपड़ों और मेकअप के प्रति प्यार ऐसा देखकर अनूप जलोटा को निराशा हुई.
टास्क में टूटा अनूप जलोटा का दिल, जसलीन से कहा- तोड़ता हूं जोड़ी
  • 6/6
मंगलवार के एपिसोड में अनूप जलोटा और जसलीन के बीच दरार देखने को मिलेगी. वे जसलीन से कहते हैं, ''ऐसे टास्क में गहराई देखने को मिलती है. तुमने कपड़ों-मेकअप को ज्यादा अहमियत दी. अब कोई जोड़ी नहीं है. मैं अकेला हूं. मैं ये जोड़ी तोड़ता हूं.''
Advertisement
Advertisement